राजनांदगांव। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर पेंड्री मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लगाए गए मेगा स्वास्थ्य शिविर के दौरान चतुर्थ वर्ग के स्वास्थ्य कर्मी से दुर्व्यवहार को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांतीय सचिव सत्यम हुमने ने विरोध जताया है। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों एवं वाहन चालक के साथ मेटास कंपनी के सुपरवाइजर प्रशांत चौहान के द्वारा दुर्व्यवहार किया गया और उनसे नाश्ते का प्लेट छीन लिया गया। सुपरवाइजर के इस हरकत से कर्मचारियों के आत्म सम्मान को काफी ठेस पहुंची है। जानकारी मिलने पर श्री हुमने ने 18 सितंबर को कर्मचारियों के साथ जाकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अधीक्षक अतुल देशकर से मुलाकात की और उन्हें इस मामले की जानकारी देकर कार्रवाई की मांग की गई। इस दौरान श्रवण त्रिपाठी, शेख जावेद ,जतिन, विकास देवांगन ,नंदकुमार यादव ,प्रदीप ,गोविंद यादव, मनोज ठाकुर, जयदीप सारथी ,अजय साहू ,विनोद साहू, अमित झा ,धीरज रजक, विजय सोनी , चंदू पटेल ,संजू, रिकी सहारे ,दिलीप साहू, भूपत कोमा, फिरोज भंडारी, हेमंत ठाकुर ,अजय रजक, योगेश साहू, मनीष साहू ,रूपेश जुल्फे ,देवेंद्र, कमलकांत यादव ,किशोर भंडारी ,लक्ष्मण ,भास्कर, श्रीमती हुमन बाई मौजूद रहे। श्री हुमने ने कहा कि वे कर्मचारियों के आत्मसम्मान एवं हित के लिए सदैव तत्पर रहेंगे और लड़ाई लड़ते रहेंगे।


