राजनांदगांव। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर बुधवार को शहर में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में काफी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया। विशेष कर राजीव नगर वार्ड 42 के लोगों ने पार्षद अमृता मोहन सिन्हा और भाजपा नेता एवं समाजसेवी मोहन सिन्हा की अगुवाई में रक्तदान किया और लोगों को जागरूक किया। इस दौरान वार्ड से नरेश सारथी एवं अन्य गण मान्य नागरिक उपस्थित रहे।



