वैष्णो देवी तर्ज पर गुफा, जिले की सबसे ऊंची 14 फीट प्रतिमा बनेगी श्रद्धा का केंद्र
-कवर्धा में नवरात्रि पर्व में होगा भव्य आयोजन
कवर्धा– नवरात्रि पर्व का आगाज नजदीक है और जिलेभर में माता की भक्ति का माहौल देखने को मिल रहा है। इस बार कवर्धा के राजमहल कॉलोनी स्थित आदर्श विद्या मंदिर, डड़सेना भवन के पास नव दुर्गा उत्सव समिति ने श्रद्धालुओं के लिए अनोखी और भव्य तैयारी की है।
समिति द्वारा इस वर्ष डरावनी गुफा का निर्माण माता वैष्णो देवी की तर्ज पर किया जा रहा है। गुफा का निर्माण कार्य अब अपने अंतिम चरणों में है इस वर्ष भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। बताया जा रहा है कि गुफा को इस तरह डिजाइन किया गया है कि श्रद्धालु इसमें प्रवेश करते ही खुद को जम्मू-कश्मीर स्थित प्रसिद्ध वैष्णो देवी धाम के वातावरण में महसूस करेंगे।
जिले की सबसे ऊंची 14 फीट की प्रतिमा
गुफा के साथ इस बार का सबसे बड़ा आकर्षण होगी जिले की अब तक की सबसे ऊंची 14 फीट की दुर्गा प्रतिमा। यह विशाल प्रतिमा कवर्धा के प्रसिद्ध मूर्तिकार संदीप कुंभकार द्वारा तैयार की जा रही है। इस आयोजन को लेकर लोगों में खासा उत्साह है।
15 विभिन्न देवी-देवता की मूर्ति होगी स्थापित
समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इस बार पंडाल और गुफा में विशेष रोशनी, कलात्मक सजावट और धार्मिक माहौल तैयार किया जा रहा है। गुफा में प्रवेश करने वाले श्रद्धालु मां दुर्गा के विभिन्न रूपों के दर्शन के साथ-साथ एक अद्भुत अनुभव लेकर बाहर निकलेंगे। वहीं गुफा में 15 विभिन्न देवी-देवता की मूर्ति होगी स्थापित की जाएगी।
आसपास के गांवों से लेकर जिलेभर के लोग यहां पहुंचेंगे
कुंभकारों और समिति से मिली जानकारी के अनुसार, प्रतिमा और गुफा दोनों ही दर्शको और श्रद्धालुओं के लिए बड़ा आकर्षण साबित होंगे। आसपास के गांवों से लेकर जिलेभर के लोग यहां पहुंचेंगे। आयोजन के दौरान भक्तिमय गीत, धार्मिक अनुष्ठान और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
श्रद्धालुओं को भक्ति और रोमांच का अद्भुत संगम
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस तरह का आयोजन इस मौहल्ले में पहली बार देखने को मिल रहा है। भव्य गुफा और विशालकाय प्रतिमा निश्चित रूप से मौहल्ले की पहचान बनेगी। वहीं, बच्चों और युवाओं में भी इस आयोजन को लेकर रोमांच का माहौल है। कुल मिलाकर, इस नवरात्रि पर राजमहल कॉलोनी में श्रद्धालुओं को भक्ति और रोमांच का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।

Bureau Chief kawardha

