IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

पुलिस ने 500 रुपये के नकली नोट के साथ आरोपी को दबोचा

कवर्धा। कबीरधाम पुलिस ने अपनी सजगता, मेहनत और कार्यकुशलता का परिचय देते हुए नकली नोट के कारोबार पर करारा प्रहार किया है। जिला पुलिस कप्तान धर्मेन्द्र सिंह (आईपीएस) के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल एवं पंकज पटेल के नेतृत्व तथा डीएसपी मुख्यालय आशीष शुक्ला एवं डीएसपी कृष्ण कुमार चंद्राकर के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। यह उपलब्धि पुलिस की टीमवर्क और समर्पित प्रयासों का परिणाम है।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस चौकी दशरंगपुर की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एनएच-30 पर निर्माणाधीन चौकी के सामने नाकाबंदी की। पुलिस की पैनी नजर और सटीक योजना के चलते संदिग्ध मोटरसाइकिल (CG 07 BM 8370) को रोक लिया गया। जांच में आरोपी भीखम चंद्रवंशी पिता चतुर चंद्रवंशी उम्र 27 वर्ष निवासी मोहतरा थाना पांडातराई के पास से 500-500 रुपए के 15 नग जाली नोट बरामद हुए। आरोपी के पास से प्रयुक्त मोटरसाइकिल और एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन भी जब्त किया गया। बरामदगी का कुल मूल्य लगभग 1,35,000 रुपए आंका गया है।

प्रकरण में अपराध क्रमांक 00/25 धारा 179, 180 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने उड़ीसा से जुड़े नेटवर्क का खुलासा किया है। पुलिस अब इस पूरे गिरोह की गहन जांच कर रही है, ताकि इसके अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जा सके।

इस सफलता के पीछे पुलिस टीम की अथक मेहनत और सतर्कता रही। कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कश्यप, सायबर प्रभारी निरीक्षक महेश प्रधान, उप निरीक्षक त्रिलोक प्रधान, एएसआई संजीव तिवारी, प्रधान आरक्षक लवकेश खरे, आरक्षक नरेंद्र चंद्रवंशी, लेखा चंद्रवंशी, विजय चंद्रवंशी, गणेश बेचेंदे एवं दीपचंद जायसवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

जिला पुलिस कप्तान धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि कबीरधाम पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों के लिए सीधा संदेश है कि जिले में नकली नोट, नशे का कारोबार, अवैध शराब, जुआ-सट्टा और संगठित अपराध जैसी गतिविधियों के लिए कोई जगह नहीं है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि समाज को नशामुक्त और सुरक्षित बनाने के लिए अभियान और तेज किया जाएगा।

पुलिस आम जनता से अपील करती है कि यदि किसी को नकली नोट या अवैध कारोबार से जुड़ी जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह सुरक्षित रखी जाएगी।

कबीरधाम पुलिस अपराधियों को चेतावनी देती है कि अवैध कारोबार और आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोग जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। जिले में कानून का राज स्थापित करने और युवाओं को नशे के चंगुल से बचाने के लिए पुलिस पूरी ताकत से काम कर रही है।

यह कार्रवाई कबीरधाम पुलिस की सजगता और कार्यकुशलता का प्रमाण है और आने वाले दिनों में अवैध गतिविधियों के खिलाफ और भी कठोर कदम उठाए जाएंगे।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!