IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। राजीव नगर वार्ड 42 के लोगों के लिए अच्छी खबर है। लंबे समय बाद वार्ड में सीसी रोड का निर्माण होगा। शनिवार को पार्षद अमृता मोहन सिन्हा द्वारा सीसी रोड निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। पार्षद श्रीमती सिन्हा ने बताया कि लगभग 10 लाख रुपए की लागत से वार्ड में 200 मीटर सीसी रोड का निर्माण किया जाएगा। रोड निर्माण के दौरान बीच-बीच में तीन स्थानों पर पुलिया निर्माण भी कराया जाएगा। सीसी रोड बनने से वार्ड के रहवासियों को आवागमन में सहूलियत होगी। आने वाले दो-तीन दिन के भीतर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। सीसी रोड निर्माण से वार्ड वासियों में हर्ष का माहौल है। भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी एवं भाजपा नेता मोहन सिन्हा, पार्षद प्रतिनिधि नरेश सारथी, माखन यादव समेत बड़ी संख्या में वार्ड की महिलाएं और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!