*मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान प्रशिक्षण दैहानडीह में*
कवर्धा। विकास खंड सहसपुर लोहारा अंतर्गत संकुल केन्द्र दैहानडीह के प्रत्येक शाला के प्रधान पाठकों का सामाजिक अंकेक्षण टीम लीडर हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन संकुल केंद्र दैहानडीह, विकास खंड सहसपुर लोहारा, जिला कबीरधाम छत्तीसगढ़ में किया गया। सामाजिक अंकेक्षण के लिए प्राथमिक स्तर ,उच्च प्राथमिक स्तर एवं हाई स्कूल स्तर पर मूल्यांकन हेतु रुब्रिक्स आधारित प्रश्नावली में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा उल्लेखित बीस-बीस प्रश्न प्रत्येक स्तर के लिए निर्धारित किया गया है। प्रति प्रश्न 5 अंक निर्धारित किया गया है । प्रत्येक प्रश्न में दिए गए , विकल्प सीखने के प्रतिफल (Learning Out comes) पाठ्य सामग्री, मुस्कान पुस्तकालय का उपयोग , इको क्लब गठन ,एक पेड़ मां के नाम, जादुई पिटारा आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा परिचर्चा किया गया।
समग्र प्राप्तांको की गणना प्राप्तांको की व्याख्या सामाजिक अंकेक्षण टीम में शामिल सदस्यों के द्वारा किया जाएगा। सामाजिक अंकेक्षण के द्वारा पूरे स्कूल का आंकलन होना है। शिक्षकों के द्वारा आकलन से संबंधित पूछे गए प्रश्नों का समाधान मास्टर ट्रेनर विजय लंझियाना द्वारा किया गया। इस अवसर पर संकुल प्राचार्य रामनारायण दुबे ,विजय कुमार लंझियाना मास्टर ट्रेनर एव संकुल के प्रधान पाठक व शिक्षक उपस्तिथ रहे।

Bureau Chief kawardha