IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। नियमितीकरण एवं ग्रेड पे निर्धारण सहित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर नेशनल हेल्थ मिशन के कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। कर्मचारियों द्वारा जिला और ब्लॉक स्तर पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर भी कर्मचारी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। शुक्रवार को लखोली अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला कर्मचारियों ने रंगोली बनाकर एवं हाथों पर मेहंदी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने एक स्वर में कहा कि हमारी भूल ही है जो हमने कमल फूल का चुनाव किया। सरकार उनकी मांगों को पूरा करने के लिए तैयार ही नहीं है। गौरतलब है कि एनएचएम कर्मियों के हड़ताल की वजह से पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था एवं सुविधा लड़खड़ा गई है। ज्यादातर स्वास्थ्य केंद्रों में तालाबंदी की नौबत आ चुकी है। मरीज इलाज कराने के लिए भटक रहे हैं।

********

error: Content is protected !!