*स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों ने अटल टिंकरिंग लैब में बनाया आर्मी रोबोट*
कवर्धा। शहीद नरेन्द्र शर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रवेली, जिला कबीरधाम में 79 वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया,विद्यालय के ध्वजारोहण में शाला विकास समिति के अध्यक्ष दिलीप चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष राजेश साहू के साथ सभी सदस्य और शिक्षक, छात्र छात्राएं उपस्थित रहे l उपस्थित अतिथियों द्वारा विद्यार्थियो को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर अटल टिंकरिंग लैब में विद्यार्थियो ने एक आर्मी रोबोट तैयार किया था, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। यह रोबोट भारतीय सेना के शौर्य, साहस और बलिदान को समर्पित है। रोबोट अपने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लिऐ वायरलेस कंट्रोल के माध्यम से रैम्प पर चलते हुए ध्वजारोहण स्थल पर पहुंच कर तिरंगे को सलामी दी। इस दृश्य ने न केवल विद्यार्थियो , शिक्षको और अतिथिगण, गणमान्य नागरिकों को रोमांचित कर दिया।
इस नवाचार तकनीकी का उद्देश्य बच्चों और युवाओं में भारतीय सेना के प्रति गर्व और सम्मान की भावना जागृत करना है। चुकी स्कूल का भी नामकरण शहीद नरेन्द्र शर्मा के नाम से है, जो दुल्लापुर (रवेली ) निवासी थे। उनके प्रेरणा से विद्यार्थियों ने यह आर्मी रोबोट तैयार किया था । इस रोबोट की तैयार करने में कक्षा -बारहवीं के छात्र-छात्रा दुर्गेश्वरी साहू, गोदावरी साहू, प्रियंका, चिन्टू ,ओंकार, महेश एवं कक्षा ग्यारहवी से राधिका ,ज्योति, रुद्रप्रताप, वेदप्रकाश आयुष की प्रमुख भूमिका रहा। तकनीकि कार्य में मेंटर मुरली देवांगन का सराहनीय योगदान रहा। पूरे प्रोजेक्ट का प्रबंधन ए टी एल प्रभारी महेन्द्र कुमार श्रीवास (व्याख्याता) के द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य एच.एन पाण्डेय ने सभी छात्र-छात्राओं की सराहना करते हुए शाला प्रागंण में उपस्थित सभी अतिथिगण, शिक्षको, एवं गणमान्य नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस कार्यकम में मुख्य अतिथि राम सिंह ठाकुर , दिलीप चंद्रवंशी, दिनेश झरिया सरपंच प्रतिनिधि , राजेश साहू , शिवकुमार साहू , पंचगण एवं अन्य गणमान्य नागरिक, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी व्याख्याता जे.के. राजपूत तथा समस्त शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एम के श्रीवास (व्याख्याता) के द्वारा किया गया।

Bureau Chief kawardha