केेंवरई यादव समाज कवर्धाराज द्वारा जन्माष्टमी पर सत्य नारायण की पूजा अर्चना किया गया
कवर्धा। प्रत्येक वर्ष की भाती दिनांक 17/08/2025 को केेंवरई यादव समाज कवर्धराज के द्वारा श्री राधा कृष्ण मंदिर ग्राम घोघरा कला ब्लॉक पंडरिया में सत्य नारायण की पूजा का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें समाज के सभी पदाधिकारी और समाज प्रमुख व सदस्य बढ़ चढ़ कर शामिल हुए थे।
समाज के सुख समृद्धि और कल्याण की कामना करते हुए मंदिर परिसर में लगभग 4 घंटे का सत्य नारायण कथा संपन्न हुआ जिसमें मुख्य जजमान जोहारी यादव – गणेशिया बाई यादव, धन्नू यादव – परनिया बाई यादव, कमलेश कुमार यादव – नेहा यादव , रिखी राम यादव – अमरीका बाई यादव थे तत्पश्चात प्रसादी वितरण का कार्यक्रम किया गया इस कार्यक्रम का आज 17वा वर्ष पूर्ण हुआ है यह कार्यक्रम सन 2008 से चली आ रही है।
आने वाले समय में इस कार्यक्रम को गोविंदा उत्सव के रूप में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा जिसमें शोभा यात्रा , सत्य नारायण कथा, लाठी प्रतियोगिता और हांडी फोड़ कार्यक्रम को शामिल किया जाएगा।

Bureau Chief kawardha

