ग्राम सिल्हाटी में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया आजादी का पर्व,,
कवर्धा। शा. उ मा वि,शा प्राथमिक विद्यालय शा माध्यमिक शाला सरस्वती शिशु मंदिर, ग्रामीण बैंक, केंद्रीय सहकारी बैंक, निजी स्कूल श्री सुंदरम ,ग्राम पंचायत भवन में संस्था प्रमुखों ने ध्वजारोहण किया गया।
मुख्य समारोह शा उ मा वि सिल्हाटी प्रांगण में आयोजित की गई जहां सभी शालाओं के प्रतिभागी छात्र छात्राओं ने मन मोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथियों व जनसमुदाय को मंत्र मुग्ध कर दिया।
समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मा सरस्वती की पूजा अर्चना कर की गई , कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष विजय गुप्ता एवं सरपंच अर्जुन साहू के अध्यक्षता एवं विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य योगेश साहू, दीप सिंह परिहार, हनुमान यदु, प्रमोद झारिया उप सरपंच निर्मल साहू, एवं गणमान्य नागरिकों के उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में सर्व प्रथम शा उ मा वि के प्राचार्य एन के चंदेल द्वारा स्कूल के गतिविधियों एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया, तत् पश्चात बच्चों द्वारा मोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जो लगभग अपराह्न 2-15 तक चलता रहा। कार्यक्रम में 2024-25में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर लिखेंद्र खुसरो, गिरीराज खुसरो, प्रहलाद यादव गोवर्धन यादव,मानू यादव पूर्व सरपंच राधा ठाकुर, अशोक जायसवाल, शाला परिवार से वरिष्ठ शिक्षक जी डी देशलहरा, अनिल महोबे ए खान, यू खान, तुषार अग्रवाल, वर्मा सर, कूल्लू, राज, देवांगन,ठाकुर, जैन मैडम सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं भारी संख्या में ग्रामीण जनसमुदाय उपस्थित थे।
कार्यक्रम का सफल संचालन व्याख्याता ए खान ने की, अंत में प्राचार्य एन के चंदेल ने आभार प्रदर्शन किया।

Bureau Chief kawardha

