*स्वतंत्रता दिवस पर पिरचाटोला प्राथमिक शाला में दिलेश्वर ध्रुवे ने किया ध्वजारोहण*
कवर्धा। सहसपुर लोहारा विकास खंड के संकुल श्रोत केंद्र सूरजपुरा जंगल अंतर्गत प्राथमिक शाला पिरचाटोला में 79 स्वतंत्रता दिवस पर शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष दिलेश्वर ध्रुवे द्वारा राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया गया। सर्व प्रथम राष्ट्रीय ध्वज का पूजन वंदन पंचायत प्रतिनिधि दिलाराम ध्रुवे, शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष दिलेश्वर ध्रुवे, शिक्षक रमेश कुमार साहू , प्रधान पाठक रमेश दास मानिकपुरी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गंगोत्री मेरावी, सहायिका चंद्रिका ध्रुवे, मोहन ध्रुवे एवं ग्रामवासी द्वारा पूजन वंदन किया गया। ध्वज वंदन पश्चत तिरंगा ध्वजारोहण किया गया व बच्चों द्वारा राष्ट्रगान गाया। इसके बाद प्रभात फेरी व सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ जिसमें गीत कविता पारंपरिक विवाह गीत, सुवा गीत, गाव के माताओ द्वारा प्रस्तूत किया गया।

Bureau Chief kawardha

