*मुख्यमंत्री से सामाजिक विषय पर कँवर समाज के पदाधिकारीयों द्वारा भेट मुलाकात*
कवर्धा। छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री एवं कँवर समाज के मुखिया श्री विष्णु देव साय के साथ विगत दिनों छत्तीसगढ़ कँवर समाज के पदाधिकारीयों ने कँवर समाजिक नीति नियम , सामाजिक समरसता समाज मे व्याप्त विसंगति के साथ साथ पूर्वजो द्वारा चलाये गए सिद्धांतो पर विस्तार चर्चा किया गया। सामाजिक सियान पदाधिकारियों द्वारा रखी गयी इस बात को मुख्यमंत्री द्वारा गंभीरता से लेते हुवे सामाजिक सम्मेलन अथवा बैठक में सभी की आपसी सहमति से सभी सिद्धांतो व गंभीर विषय को एकरूपता के साथ समाज मे लागु करने की बात कही गयी ।
मुख्यमंत्री से मिलने वाले पदाधिकारीगण संत राम दीवान प्रांत अध्यक्ष, कमलेश कुमार चंद्रवंशी प्रदेश महासचिव, मानसिंह दीवान उपाध्यक्ष, रमेश दीवान कोषाध्यक्ष, अशोक दीवान सहकोषाध्यक्ष, रामावतार कँवर सरक्षक सुकेश्वर कंवर संयोजक, सूरज मिरी, संदीप कुमार कंवर, शत्रुघ्न दीवान प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Bureau Chief kawardha

