IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

*पंडरिया विधायक भावना बोहरा के प्रयासों से पंडरिया एवं इंदौरी में मिनी स्टेडियम निर्माण हेतु 4 करोड़ रुपये की मिली स्वीकृति*

कवर्धा। पंडरिया विधायक भावना बोहरा की सक्रियता एवं क्षेत्र के विकास हेतु उनके प्रयासों से पंडरिया विधानसभा को निरंतर विकास कार्यों की सौगात मिल रही है। आज उनके प्रयासों से पंडरिया नगर पालिका एवं नगर पंचायत इंदौरी में खेल व खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिल सके इसके लिए मिनी स्टेडियम निर्माण हेतु 2-2 करोड़ रुपए की स्वीकृति नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा दी गई है। इस सौगात के लिए पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं उप मुख्यमंत्री अरुण साव का आभार व्यक्त किया और समस्त विधानसभा वासियों को बधाई दी।

विधायक भावना बोहरा ने कहा कि युवाओं के बेहतर भविष्य, रोजगार, स्वावलंबन एवं शिक्षा के साथ-साथ खेल व खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए डबल इंजन भाजपा सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। हमारे पंडरिया विधानसभा में भी कई प्रतिभावान खिलाड़ी हैं जो साधन व संसाधन की वजह से पीछे रह जाते थे। विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान युवाओं व खिलाड़ियों द्वारा एक सर्वसुविधायुक्त मिनी स्टेडियम की मांग प्रमुखता से आती थी जिसके लिए मैनें निरंतर प्रयास किया और आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं उपमुख्यमंत्री अरुण साव द्वारा उसे पूरा करते हुए 2 करोड़ की लागत से नगर पालिका पंडरिया एवं 2 करोड़ की लागत से नगर पंचायत पांडातराई में मिनी स्टेडियम निर्माण कार्य को स्वीकृति प्रदान की गई है जिसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करती हूँ और इस सौगात के लिए हमारे युवा खिलाड़ियों व विधानसभा वासियों को बधाई देती हूँ।

उन्होंने आगे कहा कि हमारा प्रयास है कि खिलाड़ियों को हर वह सुविधा उपलब्ध कराएँ जिससे उन्हें प्रोत्साहन मिले और वे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में बेहतर प्रदर्शन कर हमारे पंडरिया विधानसभा एवं छत्तीसगढ़ का नाम वैश्विक मंच पर रोशन करे। इस मिनी स्टेडियम के निर्माण स्थानीय युवाओं को खेल सुविधाओं का लाभ मिलेगा और खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। इस कदम से न केवल खेल सुविधाओं में सुधार होगा, बल्कि स्थानीय स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन में भी मदद मिलेगी। मिनी स्टेडियम में विभिन्न खेलों के लिए उचित सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा को निखारने का मौका मिलेगा। स्थानीय स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन, युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और करियर बनाने का अवसर प्रदान करेगा। मिनी स्टेडियम के निर्माण से युवाओं में शारीरिक दक्षता में सुधार होगा, जिससे एक स्वस्थ समाज का निर्माण होगा।

भावना बोहरा ने आगे कहा कि खेलों को बढ़ावा देने से युवाओं में अनुशासन, टीम वर्क और नेतृत्व जैसे गुण विकसित होंगे, जो उनके सामाजिक और व्यक्तिगत विकास में सहायक होंगे। विगत डेढ़ वर्षों में डबल इंजन भाजपा सरकार के नेतृत्व में पंडरिया विधानसभा में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं जिससे नगर में सुविधाओं का विस्तार हुआ है वहीं अधोसंरचना निर्माण से नगर प्रगति पथ पर अग्रसर हुआ है जो यहां की आर्थिक गतिविधियों को गति प्रदान कर रहा है। जनता की आकाँक्षाओं के अनुरूप हम विकसित व समृद्ध पंडरिया बनाने के लिए संकल्पों को सिद्धि तक ले जाने पूरी तत्परता से आगे बढ़ रहें हैं। पंडरिया नगर को एक आदर्श नगर बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं, विगत डेढ़ वर्षों में पंडरिया नगर के लिए लगभग 24 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात डबल इंजन भाजपा सरकार के सुशासन में मिली है। निःशुल्क बस सेवा के लोकार्पण समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा नवीन नगर पालिका भवन एवं व्यावसायिक परिसर निर्माण की स्वीकृति दी गई। इसके साथ ही पंडरिया में नालंदा परिसर व 250 सीटर वाले ऑडिटोरियम निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान की गई जिससे नगर व आस-पास के क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं को लाइब्रेरी के साथ इंटरनेट की सुविधा और अन्य सुविधाएं मिलने से उन्हें प्रोत्साहन मिलेगा। नगर पंचायत इंदौरी को भी लगभग 8 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की स्वीकृति मिलने से आज इंदौरी नगर का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो रहा है। हमारा यही प्रयास है कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सशक्तिकरण, सौन्दर्यीकरण, जनसुविधाओं का विस्तार एवं पंडरिया विधानसभा में अधोसंरचना व विकास कार्यों के माध्यम से हर व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ना और हमारे पंडरिया विधानसभा को समृद्ध बनाना है।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!