राजनांदगांव। 18 जुलाई से होने जा रही साउथ एशियन चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के 3 खिलाड़ी का चयन हुआ। खिलाड़ी 15 जुलाई को रायपुर से गोरखपुर के लिए रवाना हुए और 17 को भारतीय दल मे शामिल होंगे। यह प्रतियोगिता नेपाल के पोखरा शहर में 18 जुलाई से 21 जुलाई तक आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता की जानकारी छत्तीसगढ़ सॉफ्टबेसबॉल के सचिव औमान तंबोली ने बताया की ये तीनो खिलाड़ी महासमुंद जिले के तमगांव के रहने वाले है ये सभी खिलाड़ी स्पोर्ट्स ऑफिसर सुनील बोई सर से खेल की शिक्षा प्राप्त करते है और विगत 5 वर्षों से सॉफ्टबेसबॉल खेल खेल रहे है और अपने प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई है। छत्तीसगढ़ सॉफ्टबेसबॉल के अध्यक्ष श्री भावेश बैद ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए बताया कि पहले भी 6 खिलाड़ी एशियन चैंपियनशिप प्रतियोता में भाग ले चुके है और स्वर्ण पदक प्राप्त कर चुके है। यह हमारे छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है, साथ ही खिलाड़ियों को बधाई एवं आशीर्वाद प्रदान किया और अच्छे प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के कोसा अध्यक्ष कृष्णा तिवार, सतीश श्रीवास्तव, गुणवंत सिंह, श्रेष्ठा तिवारी, श्रेयश चंद्राकर, नोवित साहू, निशार अब्बास समेत सभी पदा अधिकारियों ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद और बधाई दी।
