राजनांदगांव। ग्रेड पे, समान काम समान वेतन और जॉब सुरक्षा सहित 10 सूत्रीय मांगो को लेकर नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) कर्मचारियों द्वारा 16 और 17 जुलाई को दो दिवसीय हड़ताल का ऐलान किया गया है। एनएचएम कर्मचारी संघ के बैनर तले हो रहे इस हड़ताल के पहले दिन जिला स्तर पर ताली और थाली रैली का आयोजन किया जाएगा। दूसरे दिन 17 जुलाई को कर्मचारी प्रदेश स्तर पर इकट्ठा होकर विधानसभा का घेराव करेंगे। कर्मचारी संघ के आव्हान पर एनएचएम के कर्मचारियों ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनआर नवरतन को ज्ञापन सौंपा। कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष डॉ. किरण के नेतृत्व में पहुंचे कर्मचारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में एनएचएम अंतर्गत लगभग 16 हजार कर्मचारी 20 वर्षों से कार्य कर रहे हैं। लेकिन इन कर्मचारियों को जरूरी सुविधाएं नहीं दी जा रही है। जबकि देश के अन्य राज्यों में एनएचएम कर्मियों को मांग मुताबिक सुविधा दी जा रही है। छत्तीसगढ़ प्रदेश के कर्मियों ने भी कई बार सरकार से मांग की लेकिन उनकी मांगों को अनसुना कर दिया गया। इसलिए सरकार को नींद से जगाने के लिए यह दो दिवसीय प्रदर्शन किया जा रहा है। एनएचएम अधिकारी विकास राठौड़ और अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि राजनांदगांव जिले में कुल 494 एनएचएम कर्मचारी कार्यरत है। दो दिवसीय प्रदर्शन में सभी कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। गौरतलब है कि नियमित कर्मचारियों की तंगी से जूझ रहे स्वास्थ्य विभाग का जमीनी कार्य एनएचएम कर्मियों के भरोसे ही चल रहा है। वर्तमान में मानसून सीजन के चलते उल्टी दस्त, डायरिया, फूड प्वाइजनिंग, पीलिया आदि बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है। इसके नियंत्रण का कार्य एनएचएम कर्मचारी ही संभालते हैं। ऐसे में उनके हड़ताल पर चले जाने से स्वास्थ्य व्यवस्था पर बुरा असर पड़ सकता है।
