राजनांदगांव। रानीसागर के समीप में स्थित *सर्वेश्वर महादेव मंदिर में आज एक विशेष अवसर पर पार्षद *अमृता मोहन सिन्हा* द्वारा साउंड सिस्टम (ध्वनि यंत्र) भेंट किया गया। इस पहल का उद्देश्य मंदिर में धार्मिक अनुष्ठानों, भजन-कीर्तन व अन्य आध्यात्मिक कार्यक्रमों को और भी सुचारु तथा प्रभावशाली बनाना है।
इस अवसर पर मंदिर समिति के सदस्यगण, स्थानीय श्रद्धालु व नागरिकगण उपस्थित रहे। मंदिर प्रबंधन ने पार्षद महोदय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह साउंड सिस्टम आने वाले त्योहारों व नियमित आरती कार्यक्रमों में उपयोगी सिद्ध होगा। पार्षद *अमृता मोहन सिन्हा* ने बताया कि क्षेत्र की धार्मिक, सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देना उनकी प्राथमिकता रही है और भविष्य में भी ऐसे सहयोग लगातार जारी रहेंगे। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ।
