राजनांदगांव। मानसून के दौरान सफाई व्यवस्था बाधित न हो इसलिए राजीव नगर वार्ड पार्षद अमृता मोहन सिन्हा की ओर से सफाई कर्मियों को निशुल्क रेनकोट का वितरण किया गया। वार्ड की सफाई में कार्यरत कुल आठ सफाई कर्मियों को रेनकोट का वितरण किया गया। इस दौरान भाजपा सदस्य मोहन सिन्हा, नरेश सारथी समेत वार्ड के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। पार्षद श्रीमती सिन्हा ने बताया कि मानसून के दौरान सफाई कर्मियों को बारिश में भीगते हुए सफाई कार्य करना पड़ता है, बारिश में भीगने से आए दिन उनकी तबीयत भी बिगड़ते रहती है। जिससे नियमित सफाई का कार्य प्रभावित होता है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए सफाई कर्मियों को निशुल्क रेनकोट का वितरण किया गया है।
*********
