IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

खाद, बीज की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने किसा समितियों का घेराव

मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

कवर्धा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार जिला एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी स. लोहारा द्वारा सेवा सहकारी समिति में व्याप्त खाद, बीज की भारी किल्लत और इसके चलते किसानो को हो रही परेशानियों को लेकर मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विकासखण्ड स. लोहारा की ग्राम बिंडौरा, सूरजपुर, कुरुवा, जरहाटोला, स. लोहारा, सालिह ,बड़ौदा खुर्द, बिरनपुर सेवा सहकारी समितियों का घेराव कर अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन स्थानीय प्रशासन को सौंपा। इस संबंध में ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र में लगातार किसानों व सभी वर्गों को अपनी मूलभूत आवश्यकताओं और प्रशासनिक लचर व्यवस्था के चलते असहनीय पीड़ा झेलना पड़ रही है। उन्होने कहा कि सरकार की नीति प्रदेश चलाने की नहीं केवल भ्रष्टाचार शोषण और अपराधियों को संरक्षण देने तक की रह गई हैं, सरकार की उदासीनता के चलते ही प्रदेश अंधकार की ओर जा रहा है। खेती किसानी के इस सीजन में अन्नदाता किसानो को मांग के अनुरूप खाद, बीज नहीं मिल पा रहा है और वे बाजार से मंहगे दामों में खाद, बीच खरीदने मजबूर हैं। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अगर किसानों को जल्द ही खाद, बीज उपलब्धनहीं कराया गया तो चक्काजाम किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भगवानसिंह पटेल, नेतराम जंघेल, चोवाराम साहू, भारत वर्मा, शरद बांगली, सौखी लाल साहू, रामाधार पटेल, संतोष पटेल, झूलाराम साहू, फतते साहू, शंभू पटेल, सुरेश पटेल, चन्द्रशेखर नागराज, चेतन पाली, ईश्वरी साहू, बाबूलाल पटेल, सेतराम श्रीवास, भागी पटेल, रामकुमार पटेल, रूपेश साहू, विजय ओगरे, जनकू पटेल, साहेब पटेल, रामाधार पटेल, जीवन झारिया, कमलेश पटेल, ताज मोहम्मद, खेला झरिया एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!