IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

*कबीरधाम प्राइवेट स्कूल संघ ने घर घर पहुंच कर किया प्रतिभाओ का सम्मान*

कवर्धा। कबीरधाम जिला प्राइवेट स्कूल संघ ने माध्यमिक शिक्षा मण्डल के परिणाम और केद्रीय शिक्षा बोर्ड के परिणाम में उत्कृष्ट अंक अर्जित कर जिले का नाम रोशन करने वाले और टॉप लिस्ट में नाम लाने वाले विद्यार्थियों का घर पहुंच कर सम्मान किया।
उक्त आयोजन में जिले के कार्यकारिणी सदस्य उपस्थिति हुए छत्तीसगढ़ बोर्ड में टॉप टेन विद्यार्थी जिनेन्द्र जायसवाल, प्रिंसी चंद्राकर, मौली चंद्राकर इसी प्रकार केंद्रीय बोर्ड के विद्यार्थी पीहू अग्रवाल धनराज डहरिया , डिकेश चंद्रवंशी ,दर्श सिँह पाहुजा और नीरव यादव को सम्मानित किया गया।
प्रान्त उपाध्यक्ष पवन देवांगन ने बताया की कबीरधाम जिले के प्रतेक प्राइवेट श्कूल शिक्षा के क्षेत्र उत्कृष्ट परिणाम देने में अग्रसर है आज परिणाम चाहे वह छत्तीसगढ़ बोर्ड का हो या केंद्रीय बोर्ड का जिले में प्राइवेट स्कूल के विद्यार्थी है जिन्होंने टॉप टेन में अपना नाम दाखिल कराये है उन सभी के मेहनत और पालको के सहभागिता को संघ की और से धन्यवाद स्वरूप हम आज उनका सम्मान किये है घर पहुंच कर हमारा संघ उनको पालक सहित प्रमाण पत्र, मोमेंटो और बुके भेट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना किये है।
जिलाध्यक्ष अश्वनी श्रीवास ने कहा की जिले में संचालित प्रत्तेक प्राइवेट स्कूल चाहे वह वृहद स्वरुप में हो या छोटा स्वरुप में हो एक आधुनिक और व्यवस्थित शिक्षा का प्रसार के उद्देश्य से संचालित हो रहा है शासन सरकारी विद्यालय में परिणाम के लिए निशुल्क शिक्षा के साथ साथ करोड़ो रूपये विद्यालय की व्यवस्थाओ को देने में लगा है जबकि इसके विपरीत प्राइवेट स्कूल को बढ़ावा देने के लिए किसी भी विकल्प को नहीं दे रहा जबकि प्राइवेट स्कूल शिक्षा में उत्कृष्ट परिणाम के साथ साथ खेल में, विज्ञान ने, नवोदय चयन में, नीट में आई आई टी में, अनुसन्धान में विभिन्न क्षेत्रों में अपना वरचस्प स्थापित लगातार करते आ रहा है वर्तमान के परिणाम को देखा जाय तो नवोदय चयन में प्राइवेट स्कूलों के विद्यार्थियों की संख्या अधिक है और बोर्ड के परिणाम को देखे तो टॉप लिस्ट में प्राइवेट स्कूलों के विद्यार्थियों की संख्या दिखाई देता है।

अनिल गुप्ता सदस्य छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल व संरक्षक सदस्य कबीरधाम प्राइवेट स्कूल संघ ने कहा की विद्यालय के नाम उनके प्रयासों से होता है आज हमारे शिक्षक के मार्गदर्शन है जो 100% परिणाम स्कूलों ने अर्जित किया यह संघ का विचार है जो ऐसे आयोजनो के माध्यम से प्रतिभावो को प्रोत्साहित करते आ रहे है।
जिला संयोजक छत्तीसगढ़ शिक्षा बोर्ड स्कूल संजय सिंह ने कहा की आज 90% प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या सर्व अधिक संख्या में सैकड़ो की मात्रा में प्राइवेट स्कूलों की है यह समय समय पर पालक शिक्षक मीटिंग, और विद्यालय के अनुसासन का परिणाम है कबीरधाम जिले में संचालित प्राइवेट स्कूल राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर रहे और आने वाले समय के लिए नई कार्ययोजना तैयार कर हम भरस्क प्रयास करेंगे।
केंद्रीय बोर्ड स्कूल के जिला संयोजक डॉ आदित्य चंद्रवंशी ने सभी प्राइवेट स्कूल के संचालको, विद्यार्थियों, पलकों और शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा की यह हमारे विद्यालयों के शिक्षकों का है निष्ठा का प्रतिफल है जी परिणाम स्वरूप आज जिले में दिखाई दे रहा है जिले में कई प्राइवेट स्कूल ऐसे भी है जो न्यूनतम शुल्क में उत्कृष्ट परिणाम को लेकर इस मुकाम को प्राप्त किये है शासन की हर योजनाओं का पालन प्रथम प्राइवेट स्कूलो में होता है चाहे आर टी ई, नवीन शिक्षा नीति हो हर योजनाओं में शासन से कदम से कदम मिलाकर चले आ रहे है।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!