समर्पण निशुल्क कोचिंग क्लास: इंग्लिश कोचिंग हेतु उमड़ी छात्र-छात्राओं की भीड़
कवर्धा – कवर्धा में स्थित “समर्पण निशुल्क कोचिंग क्लास” एकमात्र ऐसी संस्था है जो पिछले 7 वर्षों से लगातार जिले की प्रतिभाओं को तराशने का कार्य कर रही है। इस वर्ष ग्रीष्मकालीन अवकाश के अवसर पर संस्था द्वारा निशुल्क अंग्रेजी ग्रामर एवं स्पोकन इंग्लिश की कक्षा प्रारंभ की गई है, जिसे लेकर विद्यार्थियों में भारी उत्साह देखा गया।
इस पहल की शुरुआत सूचित बोथरा एवं दिनेश ठाकुर द्वारा की गई है, जिनका उद्देश्य युवाओं को भाषा की बाधा से मुक्त करना है। कक्षाएं पूर्णतः निशुल्क हैं और इसमें अंग्रेजी की प्रसिद्ध शिक्षिका गायत्री साहू द्वारा उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान की जा रही है।
अब तक सैकड़ों छात्र-छात्राएं इस निशुल्क कोचिंग से लाभान्वित हो चुके हैं। संस्था न केवल पठन-पाठन पर ध्यान देती है, बल्कि विद्यार्थियों को स्टडी मैटेरियल भी मुफ्त में उपलब्ध करवा रही है।
“समर्पण कोचिंग क्लास” हर वर्ष ओपन स्कूल के अंतर्गत कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए भी कोचिंग संचालित करती है। साथ ही यह संस्था पीएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कराती है, जिससे अब तक हजारों विद्यार्थी लाभ उठा चुके हैं।
इस कोचिंग का मुख्य उद्देश्य है कि कवर्धा के प्रतिभाशाली युवा अंग्रेजी ज्ञान में पीछे न रहें और उन्हें राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में बराबरी का अवसर मिल सके। संस्था का यह प्रयास युवाओं के भविष्य को सवारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Bureau Chief kawardha