IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

एक्स रिपोर्टर न्यूज़ । राजनांदगांव

सूचना का अधिकार के तहत खुलासा होने के बाद DHS के डॉक्टर के अटैचमेंट मामले की शिकायत मेडिकल कॉलेज डीन से की गई। डीन ने अस्पताल अधीक्षक को पत्र लिखा जिस पर से अधीक्षक ने कॉन्ट्रैक्ट बेस पर अतिरिक्त डॉक्टर होने की बात स्वीकार की लेकिन अटैचमेंट को खत्म नहीं करने को लेकर ताना-बाना गढ़ दिया।

Investigative reporter राजनांदगांव: सरकारी सिस्टम पर भारी मेडिकल कॉलेज की तानाशाही…अटैचमेंट, DDO पॉवर ट्रांसफर और फिर प्रमोशन देकर JR को दे दी प्रबंधन की कमान…

इस ताने-बाने में अटैचमेंट किए गए जूनियर डॉक्टर के जिम्मेदारियों की फेहरिस्त दे दी गई। साथ ही जूनियर डॉक्टर की उपलब्धियों का पिटारा खोल दिया। अब आप ही बताए कि यह मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की मनमानी नहीं तो और क्या है…? आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग और जिला अस्पताल डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है। ऐसे में उनके डॉक्टरों को बिना वजह और नियम विरुद्ध तरीके से DME में अटैच रखना कहां तक उचित है।

******
इस मामले में आपकी प्रतिक्रिया आप हमें मोबाइल नंबर 9752886730 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।

You missed

error: Content is protected !!