IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

सिंगारपुर में आकाशीय बिजली गिरने से पति-पत्नी की दर्दनाक मौत
गांव में शोक की लहर, प्रशासन से मदद की गुहार

सहसपुर लोहारा::- ग्राम सिंगारपुर में रविवार की रात एक अत्यंत दुखद और हृदयविदारक घटना घटी। शाम करीब 7 बजे के आसपास अचानक मौसम बिगड़ गया और तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने लगी। इसी दौरान अपने खेत में रखे प्याज को बारिश से बचाने के लिए पहुंचे एक दंपति की मौके पर ही आकाशीय बिजली गिरने से दोनों पति और पत्नी की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान हेमलाल पटेल (32 वर्ष) और उनकी पत्नी चैती पटेल के रूप में हुई है। दोनों खेत में प्याज की फसल को तिरपाल से ढकने के लिए पहुंचे थे, तभी आकाशीय बिजली गिरने की चपेट में आ गए। बिजली गिरने की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।

घटना की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने प्रशासन को सूचित किया और घटनास्थल पर पुलिस तथा राजस्व विभाग की टीम पहुंची। पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।

ग्रामीणों और परिजनों ने शासन से आर्थिक सहायता की मांग की है। यह दंपति अपने पीछे छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं, जिनके भविष्य को लेकर ग्रामीणों में गहरी चिंता है।

गांव के सरपंच का बयान:
“यह हमारे गांव के लिए अत्यंत दुखद घटना है। हेमलाल और चैती बहुत मेहनती और मिलनसार दंपति थे। हम शासन से अपील करते हैं कि उन्हें नियमानुसार उचित मुआवजा और उनके बच्चों की देखरेख की व्यवस्था की जाए।”

प्रशासन से अपील:
ग्रामीणों ने मांग की है कि शासन इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करे एवं बच्चों की शिक्षा और भरण-पोषण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!