*हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में संस्कार स्कूल कवर्धा का रहा उत्कृष्ट परिणाम*
कवर्धा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाई स्कूल परीक्षा में संस्कार स्कूल कवर्धा का परिणाम उत्कृष्ट रहा युरानी साहू ने 92%, खुशबु कश्यप 86%, आदित्य पटेल 80%, अनिमेष पटेल 79%, वर्द्धराजन आयअंगर 78%,हिमेश चंद्रवंशी 75%, सिद्धि विश्वकर्मा 74.6%, माहि सोनी 72% और साक्षी विश्वकर्मा, हर्ष विश्वकर्मा,प्रतिमा, सिमरन झरिया ने प्रथम श्रेणी से उत्तरीण हुए इस प्रकार विद्यालय का परिणाम उत्कृष्ट रहा नगर में संचालित यह विद्यालय बोर्ड परीक्षा में प्रारम्भ से है उत्कृष्ट परिणाम देने में प्रयासरत रहा है विद्यालय परिवार सभी पालक व विद्यार्थियों बधाई दिए और विद्यालय के प्राचार्य नरेंद्र पटेल ने कहा की बच्चो के उत्कृष्ट परिणाम के लिए विद्यालय नविन कार्ययोजना का पालन करेंगा और साथ है साथ आगामी योजना में विद्यालय परिवार की और से सभी बच्चों प्रतिभा सम्मान का आयोजन करेंगे।

Bureau Chief kawardha