IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

खेत मे लगे करंट तार से एक पशु व बंदर की हुई मौत

ब्रेकिंग कवर्धा :- कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहारा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम बड़ौदा खुर्द में बिजली करेंट की चपेट में आने से एक पशु सहित वन्य प्राणी बंदर की मौत, दअरसल एक किसान अपने खेतों की सुरक्षा के लिए बिजली की करंट लगाय हुए थे,जिसमे बेजुबान जानवर उनकी चपेट में आने उनकी मौतें हो गई है, इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, खेत में बिना किसी चेतावनी या सुरक्षा उपाय के लगाए गए करंट युक्त तार ने पशु की जान ले ली। यह घटना न केवल एक पशु की मृत्यु है, बल्कि एक मेहनती किसान की आजीविका और उसकी मेहनत पर गहरा प्रहार है। ग्रामीण के लिए उनकी गाये सिर्फ पशु नहीं, बल्कि परिवार की आर्थिक स्थिति को संभालने का आधार थीं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि खेत में अवैध रूप से करंट युक्त तार लगाना एक गैरकानूनी और खतरनाक कदम है। इस तरह की लापरवाही न केवल पशुओं, बल्कि इंसानों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकती है।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!