राजनांदगांव। पार्षद श्रीमती अमृता मोहन सिन्हा की अगुवाई में राजीव नगर वार्ड 42 में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। बड़ा नाला से सिल्ट हटाने के साथ जलकुंभी की सफाई की जा रही है। इसके अलावा मच्छर के प्रकोप से बचने नालियों के आसपास कीटनाशक का छिड़काव किया जा रहा है। पार्षद ने बताया कि वार्ड वासियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए साफ सफाई एवं कीटनाशक का छिड़काव करवाया जा रहा है। बड़ा नाला में गंदगी अधिक थी इसलिए चैन माउंटेन की मदद से सिल्ट हटवाया गया है। गौरतलब है कि श्रीमती अमृता मोहन सिन्हा द्वारा पार्षद बनने के बाद वार्ड में पेयजल आपूर्ति, सफाई एवं अन्य जरूरी सुविधाओं को लेकर खासा ध्यान दिया जा रहा है। वार्ड वासियों के समस्याओं के निराकरण के लिए शिक्षित युवाओं को लेकर विशेष टीम का गठन किया गया है साथ ही संपर्क नंबर जारी किया गया है। बड़े एवं छोटे कार्यों में पार्षद की तत्परता देख वार्ड वासियों में उत्साह का माहौल व्याप्त है।
********
