राजनांदगांव। जिला अस्पताल के मेन गेट पर अतिक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। शिकायत के बावजूद अस्पताल प्रबंधन द्वारा कार्यवाही नहीं करने से अतिक्रमणकारियों के हौसले और बुलंद हो चले है। मेन गेट पर अतिक्रमण कर दुकान लगाए जाने से लोगों को अस्पताल आने-जाने में परेशानी हो रही है। पैदल मार्ग पूरी तरह बंद हो चुका है। ऐसे में अस्पताल जाने के लिए लोगों को दूसरी तरफ से घूमकर जाना पड़ रहा है। वही नाली के ऊपर अतिक्रमण होने से आए दिन नाली जाम होने की समस्या सामने आ रही है जिससे परिसर में पानी भर जा रहा है। लगातार शिकायत के बावजूद अस्पताल प्रबंधन द्वारा कार्यवाही नहीं करना समझ से परे है।
