IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। आज दिनांक 16.04.2025 को पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देशन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश ठाकुर नक्सल ऑपरेशन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में निरीक्षक श्री अजय खेस आरक्षक कपिल श्रीवास्तव, अशोक साहू द्वारा शहर के गायत्री विद्यापीठ स्कूल में प्राचार्य श्रीमति शैलजा नायक सीबीएसई, प्राचार्य श्रीमति पिंकी खण्डेलवाल छत्तीसगढ़ संस्करण, श्री नीरज साहू शिक्षक रसायन शास्त्र एवं यंग इंडिया से श्री नीरज सिंघल, श्री प्रणय बोहरा, श्री श्रेयांश पारख की उपस्थिति में लगभग 250 शिक्षक एवं छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में बताया गया। वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग न करें, ओव्हर स्पीड वाहन न चलायें, अपने वाहन नो पार्किंग में खड़ी न करें, साथ ही नशा सेवन कर वाहन चलाते समय होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के दुष्परिणामों के बारे में बताते हुए सड़क सुरक्षा संबंधी सावधानियों ध्यान रखने के साथ यातायात का पाठ पढ़ाया गया। प्रतिदिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम तभी लगाया जा सकता है, जब प्रत्येक वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करेगा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक होगा। यातायात पुलिस की आम लोगो से अपील है कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें, स्वयं सुरक्षित रहे एवं दूसरो को दुर्घटनाओं से बचायें।

error: Content is protected !!