IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

कवर्धा कलेक्टर कार्यालय को RDX बम से उड़ाने की मिली धमकी, मचा हड़कंप

कवर्धा XReporter News। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में स्थित कलेक्टर कार्यालय को RDX से उड़ाने की धमकी मिलने से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है। यह धमकी एक ईमेल के माध्यम से दी गई है, जो कश्मीर से भेजा गया बताया जा रहा है। ईमेल में दोपहर 2:30 बजे तक की समयसीमा देते हुए हमले की चेतावनी दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, धमकी भरे ईमेल में तमिलनाडु से संबंधित कुछ उल्लेख भी किए गए हैं, जिससे इसकी गंभीरता और जटिलता और बढ़ गई है। जैसे ही यह सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को मिली, सुरक्षा एजेंसियां तुरंत सक्रिय हो गईं। कलेक्टर कार्यालय और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीमें भी मौके पर पहुंच चुकी हैं और पूरे परिसर की गहन तलाशी ली जा रही है।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!