IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

अंजोरा, इराईकला, भाठागांव और हरदी में जनचौपाल लगाकर राजस्व शिविर में 152 प्रकरणों का किया गया निराकरण

शविर में ग्रामीणों की समस्या सुनकर किया गया त्वरित निराकरण

राजनांदगांव। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशानुसार राजनांदगांव तहसील अंतर्गत ग्राम अंजोरा, इराईकला, भाठागांव और हरदी में जनचौपाल लगाकर राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों की समस्या सुनकर कर उनका त्वरित निराकरण किया गया। जिन प्रकरणों में तत्काल निराकरण संभव नहीं था, उन प्रकरणों के निराकरण के लिए समय सीमा तय किया गया। विभिन्न राजस्व संबंधी आवेदनों का निराकरण मौके की जांच करके भी किया गया।

एसडीएम राजनांदगांव श्री मुकेश रावटे के मार्गदर्शन में ग्राम अंजोरा, इराईकला, भाठागांव और हरदी में राजस्व शिविरों में 152 प्रकरणों एवं आवेदनों का निराकरण किया गया। इसमें नामांतरण के 52, अभिलेख त्रुटि सुधार के 20, किसान किताब के 2 एवं 118 अन्य प्रकरणों तथा आवेदनों का निराकरण कर ग्रामीणों को सुविधा प्रदान की गई। तहसीलदार श्री प्रफुल्ल कुमार गुप्ता द्वारा ग्राम अंजोरा में नामांतरण के 36 जिसमें 24 ऑनलाइन नामांतरण, अभिलेख त्रुटि सुधार के 7, किसान किताब के 2 और 30 अन्य मामले का निराकरण किया। नायब तहसीलदार श्री चितेश देवांगन द्वारा ग्राम इराइकला में नामांतरण के 6, अभिलेख त्रुटि सुधार के 8 एवं अन्य 38 मामले तथा नायब तहसीलदार श्री कोमल धु्रव द्वारा ग्राम हरदी में नामांतरण के 5, अभिलेख त्रुटि सुधार के 2 एवं 20 अन्य प्रकरण, नायब तहसीलदार श्रीमती वर्षा तिवारी द्वारा ग्राम भाठगांव में नामांतरण के 5, अभिलेख त्रुटि सुधार के 3 और 30 अन्य मामले का निराकरण किया गया। राजस्व अधिकारियों द्वारा शिविर के साथ-साथ शाला, आंगनबाड़ी तथा ग्राम अंजोरा व टेड़ेसरा गौठान का निरीक्षण भी किया गया।

error: Content is protected !!