IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

वन परिक्षेत्र रेंगाखार में अवैध रूप से काष्ठ परिवहन, रेत खनन एवं परिवहन पर लगातार की जा रही कार्यवाही

कवर्धा। वनमंडलाधिकारी, कवर्धा वनमंडल कवर्धा से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 11.04.2025 को रात्रि 09.00 बजे वन परिक्षेत्र रेंगाखार कक्ष क्रमांक पी.एफ.360 परिसर धामिनडीह में ईश्वर सिंह वल्द बैशाखू सिंह परते जाति गोंड़, ग्राम धामिनडीह जिला कबीरधाम के द्वारा अवैध रूप से ईमारती काष्ठ परिवहन करते पाये जाने पर साजा काष्ठ 01 नग 0.580 घ.मी. मूल्य 8675.00 रूपये एवं एवं वाहन ट्रेक्टर सोल्ड अनुमानित मूल्य 07.00 लाख रूपये जप्त किया गया।
दूसरा प्रकरण दिनांक 12.04.2025 को सुबह 06.18 बजे वन परिक्षेत्र में रेंगाखार कक्ष.क्र. 366 पी.एफ. परिसर रामपुर में रवि खुसरे (वाहन चालक) वल्द मंगलू खुसरे जाति गोड़ साकिन रामपुर, तहसील रेंगाखार, जिला कबीरधाम के द्वारा अवैध रूप से रेत खनन/परिवहन करने के उद्देश्य से पाये जाने पर खड़े वाहन को पकड़ा गया तथा कार्यवाही करते हुए एक नग वाहन ट्रैक्टर Powertrac euro 45 Plus, ट्राली सहित जप्त किया गया। एक अन्य घटना दिनांक 12.04.2025 को ही सुबह 06.50 बजे वन परिक्षेत्र में रेंगाखार कक्ष.क्र. 366 पी.एफ. परिसर रामपुर में विदेशी मेरावी (वाहन चालक) वल्द सवनू सिंह मेरावी जाति गोड़ साकिन रामपुर, तहसील रेंगाखार, जिला कबीरधाम के द्वारा अवैध रूप से रेत खनन/परिवहन करते हुए सामग्री एवं वाहन को पकड़ा गया तथा कार्यवाही करते हुए 1.48 घ.मी. रेत तथा एक नग वाहन ट्रैक्टर Sold Soils 4215 ट्राली सहित जप्त किया गया।

शशि कुमार, वनमंडलाधिकारी कवर्धा के निर्देशन एवं सुमेध संजय सुरवाडे प्रशिक्षु भा.व.से. के मागदर्शन में मुकेश धरते सर्किल फारेस्ट आफिसर, छबिलाल बघेल सर्किल फारेस्ट आफिसर, रूपक अमृत, बीट फारेस्ट आफिसर एवं उत्तम मरकाम सुरक्षा श्रमिक की टीम के द्वारा (1) भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33(i) क, 41(2) ख के तहत वन अपराध प्रकरण क्रमांक 20778/04 दिनांक 11.04.2025 (2) भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33 के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए वन अपराध प्रकरण क्रमांक 18073/11 दिनांक 12.04.2025 एवं (3) भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33 (i) ख एवं 41(2) ख के अंतर्गत वन अपराध प्रकरण क्रमांक 18073/12 दिनांक 12.04.2025 पंजीबद्ध किया गया।

जप्त शुदा सामग्री/वाहन क्रमशः 1. काष्ठ 0.580 घ.मी. अनुमानित मूल्य 8675.00 रूपये वाहन Farmtrac Champion sold अनुमानित मूल्य 07.00 लाख रूपये 2. Powertrac euro 45 Plus क्रमांक CG09 JJ 5407 अनुमानित मूल्य 06.00 लाख रूपये तथा 3.सामाग्री रेत 1.48 घ.मी. अनुमानित मूल्य 1117.00 रू. एवं वाहन शोल्ड Soils 4215 अनुमानित मूल्य 7.00 लाख रू. है। वाहन राजसात की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!