राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी झुगगी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज निर्वाणी ने कहा कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक राजनांदगांव शहर में लगे विभिन्न सिगनलों को बंद किया जाए, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिल सके। वैसे भी दोपहर 12 से 04 बजे तक शहर में ट्रैफिक बिल्कुल कम सा हो जाता है। सिग्नल के कारण 1 से डेढ़ मिनट राहगीरों को खुले आसमान के नीचे तेज धूप में खड़े रहना पड़ता है। ट्रैफिक सिग्नल के पास छांव की व्यवस्था भी नहीं है। ऐसे में लोगों को अत्यधिक गर्मी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बीमार होने का भी खतरा है। स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस को तत्काल इस और निर्णय लेना चाहिए और दोपहर 12:00 बजे से 4:00 तक सिगनलों को बन्द रखना चाहिए।
