*3rd कूडो स्टेट चैंपियनशिप 2025 का आयोजन किया गया*
कवर्धा। दिनांक 4 व 6 अप्रैल 2025 को स्वामी विवेकानंद भवन सभागृह, पद्मनाभपुर, दुर्ग में कूडो एसोसिएशन दुर्ग, छत्तीसगढ़ द्वारा 3rd कूडो स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में राज्य भर से 13 जिलों से लगभग 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिसमें कबीरधाम टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 10 पदक (5 स्वर्ण, 4 रजत व 1 कांस्य) अर्जित किए।
जूनियर वर्ग बालिका में प्रियांशु, माही, टिकेश्वरी और दिनेश्वरी ने स्वर्ण पदक, तथा मीनाक्षी, नेहा निषाद, दीक्षिता और डालिमा ने रजत पदक जीते। सीनियर वर्ग में दीपेश्वरीने स्वर्ण और सुखराम ने कांस्य पदक हासिल किया।
कबीरधाम टीम के जूनियर बालिका टीम कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, कवर्धा से हैं, जिन्हें मास्टर नितेश चंदेल प्रशिक्षण देते हैं। चैंपियनशिप में उन्होंने जिले के कोच के रूप में सफल नेतृत्व किया। साथ ही, जिला हेड कोच श्री निगेश्वरनाथ योगी एवं सीनियर कोच छेदीलाल निषाद ने भी मार्गदर्शन प्रदान किया और बच्चों को शुभकामनाएं दीं।
बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर राज्य कूडो संघ की चेयरमैन अनुराधा सिंह मैम, कूडो संघ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष सेंसेई एल.आर. कौशल (राजा) सर, राज्य हेड कोच सेंसेई नीलिमा कौशल, राज्य सचिव सेम्पई मनीष साहू,राज्य कोषाध्यक्ष सेम्पई भूपत साहू, तथा कबीरधाम कूडो संघ के अध्यक्ष एन.एन. योगी व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की अधीक्षिका संगीता सिंह ठाकुर ने सभी खिलाड़ियों की सराहना तथा बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की l

Bureau Chief kawardha