IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

*हड़ताल पीरेड में सेवानिवृत हुए पंचायत सचिव*
*हड़ताल स्थल से दिया गया गया बिदाई*

कवर्धा। 17 मार्च से चल रहे पंचायत सचिव की हड़ताल अनिश्चित कालिन चल ही रहा है इसी बीच जनपद पंचायत स/लोहारा जिला कबीरधाम छ ग के पंचायत सचिव नरेश दुबे जी 31/03/25 को सेवानिवृत हुए जिसकी आज हड़ताल स्थल से पंचायत सचिव संघ ब्लाक इकाई स/लोहारा द्वारा भाव भीनी विदाई दी गई जिसमे सभी पंचायत सचिव संगठन के पदाधिकारी सदस्यगण उपसस्थित रहे lमोदी गारंटी के नाम से झुनझुना दे रहे सरकार की गतिविधि समझ से परे है आज एक ही सचिव ही नही ऐसे ही 30 वर्ष से अधिक सेवा दे रहे पंचायत सचिवों का सेवानिवृत होने की झड़ी लग गई है कई साथी असमय काल की गाल में समा गए l

दुख की बात है की जो एक पंच वर्षीय कार्यकाल निभाए या एक दिन के लिए विधायक मंत्री बनते है जिसे आजीवन पेंशन मेडिकल सभी प्रशानिक सुविधा मिलता है लेकिन 30 वर्ष 35 वर्ष तक सर्विस देने के बाद पंचायत सचिव को पेंशन की पात्रता तो दूर पंचायत से आम नागरिक को मिलने वाला पेंशन की पात्रता भी नही रहता l

पंचायत सचिवों मांग जायज और अनिवार्य है जो अधिकार है उसके लिए लड़ रहे है ये दुख सबसे बड़ी दुख विडम्बना है l
पंचायत सचिव पूर्व जिलाध्यक्ष रवि शुक्ला द्वारा उद्बोधन दिया सेवानिवृत नरेश दुबे की आगे की जीवन सुखमय सुखद गुजरे ऐसा कामना देते हुए बिदाई दिया गया, साथ ही ब्लॉक अध्यक्ष नीमा लाल जंघेल, सहित समस्त 92 पंचायत सचिव उपस्थित रहे।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!