IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगाँव। आज दिनांक 02 अप्रैल को कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी में शहर के समस्त निजी अस्पतालों के संचालको का बैठक आहूत की गई। जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन ने सभी अस्पतालों में मौसमी बीमारी लू, पीलिया, डायरिया के मरीजों की रिपोर्टिंग कार्यलय में किए जाने के निर्देश दिए गए। साथ ही भारत सरकार राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा आयुश्मान भारत -प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत अस्पताल पंजीयन के लिए नया पोर्टल (Hospital Engagement Module (HEM 2.0) https://hem.nha.gov.in/) जारी किया गया है। इस संबंध में पूर्व से पंजीकृत समस्त अस्पतालों को HEM 2.0 में अपनी अद्यतन जानकारी दर्ज करना है, तथा वैध दस्तावेज/प्रमाण पत्र अपलोड करना है। इसी अनुक्रम में HEM 1.0 में पूर्व से पंजीयकृत सभी शासकीय एवं निजी अस्पतालों का पुनः पंजीयनHEM 2.0 में 15 अप्रैल 2025 तक अनिवार्य रूप से किया जाना है। अस्पताल के पुनः पंजीयन में सुनिश्चित किया जावें कि संबंधित अस्पताल में कार्यरत सभी मानव संसाधन का आयुष्मान भारत डिजीटल मिशन (ABDM) अंतर्गत Healthcare Professional Registry(HPR) में अवश्य किया जावें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने पीलिया से बचाव हेतु आम नागरिकों से अपील की है कि साफ पानी, गर्म और ताजा भोजन का सेवन करें, नीबू संतरे तथा अन्य फलो का रस का उपयोग करें। वसायुक्त, गरिष्ठ भोजन का प्रयोग न करें। ढेले एवं खुले में बिकने वाले खाने की सामग्रियों को प्रयोग न करें।
जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ. बी.एल.तुलावी ने बताया कि गर्मीयों में लू से बचाव हेतु धूप में निकलने से पहले सर व कानों को कपड़े से अच्छी तरह बांध लें, अधिक अनिवार्य न हो तो घर से बाहर न निकले, पानी अधिक मात्रा में पीये,ज्यादा पसीना आने पर ओ.आर.एस.(जीवन रक्षक घोल) पिये, चक्कर आने की स्थिति में छायादार स्थान समस्या आने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र/अस्पताल में जाकर निशुल्क उपचार कराये। उक्त बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन, डॉ. बी.एल.तुलावी एवं आई.एम.ए. अध्यक्ष, आयुष्मान जिला समन्वयक  ऐश्वर्य साव सहित सदस्य एवं समस्त अस्पताल संचालक उपस्थित थे।
********

error: Content is protected !!