IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

एक्स रिपोर्टर न्यूज़ । राजनांदगांव

आबकारी विभाग के पूर्व प्लेसमेंट कर्मी अमित मिश्रा मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय जांच कमेटी का गठन किया गया है। मामले की जांच आबकारी राज्य स्तरीय उड़नदस्ता की टीम करेगी। जल्द ही टीम के अफसर बयान लेने राजनांदगांव में दस्तक देंगे। बता दें कि भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे अमित मिश्रा के खिलाफ शिकायतों का दौर अभी थमा नहीं है।

Crime reporter@राजनांदगांव: अमित मिश्रा के बचाव के लिए अधिकारी और बाबूओ के सिंडिकेट ने किया कवच का काम, थोक में आए शिकायतों को धमकी और दबाव डालकर बदलवाया, दिलवाते रहे क्लीन चिट, RTI से हुआ पर्दाफाश…

बीते महीने किए गए शिकायत पर से फिर एक बार मामले की जांच की जा रही है। शिकायतकर्ता एवं भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज निर्वाणी ने बताया कि नौकरी में रहने के दौरान अमित मिश्रा ने आबकारी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ सांठगांठ कर शराब का अवैध कारोबार किया था। इस मामले को लेकर कई बार शिकायतें हुई लेकिन डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने उसे दबा दिया। बीते वर्ष शराब दुकान के सुपरवाइजर के बयान के उलट पुलिस ने मामूली कार्रवाई कर अमित मिश्रा को संरक्षण देने का काम किया। जिससे उसके हौसले और बुलंद हो चले हैं। खबर है कि अमित मिश्रा फिर एक बार राजनांदगांव में सक्रिय हुआ है। इस बार सामने से नहीं बल्कि पर्दे के पीछे से शराब के अवैध कारोबार को ऑपरेट कर रहा है। पर्याप्त सबूत होते हुए भी जिला पुलिस द्वारा मामले में लीपापोती किए जाने के मामले को लेकर जल्द ही आईजी के समक्ष शिकायत की जाएगी।

*********

error: Content is protected !!