IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांवभाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज निर्वाणी ने कहा कि इनदिनों राजनांदगांव यातायात पुलिस मनमानी पर उतारू है। नेशनल लोक अदालत में केस काउंट बढ़ाकर दिखाने के लिए नियम से चलने वाले वाहन मालिकों पर जबरिया चालानी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के ऐसे रवैया से लोगों में आक्रोश पनप रहा है। शहर से बाहर निकलते ही आउटर इलाकों में पुलिस कर्मी वाहनों को रोक कर चालकों से जबरदस्ती चालान वसूल रहे है और यही नहीं बलपूर्वक पंचनामा में दस्तखत करवाया जा रहा है। पुलिस की कार्रवाई की डर से भोले भाले लोग चुपचाप पंचनामा में दस्तखत कर दे रहे हैं। लेकिन बाद में उनका गुस्सा फूट रहा है। श्री निर्वाणी ने कहा कि न्यायालय में अधिक से अधिक केस दिखाने के लिए पुलिस मनमर्जी नहीं चला सकती है। ऐसा करना बिल्कुल गलत है। नियम विरुद्ध चलने वाले वाहन चालकों पर सख्ती जरूरी है तो वहीं नियम से चलने वाले लोगों को बिना किसी रोक-टोक सुगम यातायात की सुविधा देना भी जरूरी है। पुलिस का ऐसा ही रवैया रहा तो इस मामले को लेकर जल्द ही मुख्यमंत्री से शिकायत की जाएगी।
*********

error: Content is protected !!