IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

पत्रकारिता की धार से लोगों की समस्या दूर करने के बाद अब दीपक ठाकुर करेंगे अपने वार्ड की सेवा, दीपक ने भरा नामांकन

कवर्धा। शंकर नगर वार्ड नं 08 के लोगों को अपना परिवार मानने वाले युवा जोश, सरल, सहज जानकार पत्रकार दीपक ठाकुर इर बार शंकर नंबर वार्ड नं 08 से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन भर दिया है।
जी हां पिछले 15 साल से वार्ड के लोगों के साथ कंधे से कंधा लगाकर खड़े रहने वाले, वार्ड की हर छोटी बड़ी समस्या को दूर करने आगे आने वाले, लोगों की सुखदुख में शामिल होकर परिवार के जैसी सेवा करने को ततपर पत्रकार दीपक ठाकुर वार्ड के लिए अच्छे और सजग पार्षद के लिए नामांकन भरा है। दीपक ठाकुर पत्रकार रहते हुए, कई लोगों को न्याय दिलाया है, पत्रकारिता के छेत्र में अच्छी पहचान व मुकाम पाने के बाद अब वार्ड की जनता का सेवा करने पार्षद पद के लिए नामांकन भरा है।

बिना पद में रहे करते रहे सेवा

दीपक ठाकुर बिना पार्षद या किसी राजनीतिक पार्टी के पदाधिकारी नही थे, उसके बाद भी वार्ड के लोगों की समस्या दूर करने डेट रहते है। पत्रकार रहते हुए लोगों की आवाज व उनकी समस्या को दूर करने हमेशा आगे रहे है।

*कोरोना काल मे सबसे बड़ी सेवा दीपक ने दी*

शंकर नगर वार्ड नं 08 के निवासी दीपक ठाकुर ने 100 से अधिक लोगों को कोरोना काल मे दवाई वितरण का कार्य किया है। जिस समय लोग घर से नहीं निकलते थे उस समय दीपक ठाकुर लोगों के घर के बाहर से दवाई छोड़ने का कार्य किया है। साथ ही जरूरत मंद को राशन, मास्क, काढ़ा तक घर घर बाटने का काम दीपक ठाकुर ने किया। दीपक ठाकुर का कहना है वार्ड नं 08 के लोग मेरे परिवार के लोग जैसे है,, मैं किसी का भाई हु तो किसी का बेटा, इस बार उनकी सेवा और अच्छे से कर सकू बस इसी कारण वार्ड नं 08 से पार्षद का चुनाव लड़ने सामने आया हु।

*वार्ड का हो विकास इसके लिए संघर्ष भी कर रहे*

दीपक ठाकुर शंकर नगर वार्ड नं 08 का विकास हो इसके लिए दीपक ठाकुर हमेशा से संघर्ष करते रहे है। वे सड़क निर्माण के लिए पूर्व सरकार से कई मांग की थी, जो पूरा भी हुआ है। इसी प्रकार तालाब निर्माण के लिए पूर्व मंत्री से मांग कर 20 लाख रुपए स्वीकृति भी करवा लिया गया। लेकिन टेंडर के बाद निर्माण शुरू नही हुआ तो तालाब के पास दीपक ठाकुर सहित साथियों ने धरना प्रदर्शन भी किया था।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!