राजनांदगांव। कलेक्टर के निर्देशानुसार एवम SDM की अध्यक्षता में राजनांदगांव विकासखण्ड के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में कार्यरत समस्त स्वास्थ्य सेक्टर supervisior, BC/MT (मितानिन कार्यक्रम ) , चॉइस सेण्टर संचालको एवं VLE को 70+ सीनियर सिटीजन का आयुष्मान वय वंदना कार्ड पंजीयन एवं 70 वर्ष से कम पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन हेतु आज दिनाँक 04/01/2025 को पटवारी प्रशिक्षण केंद्र राजनांदगाव में UMP पोर्टल में id बनाना , आयुष्मान कार्ड पंजीयन एवं आयुष्मान वय वंदना कार्ड पंजीयन का प्रशिक्षण प्रदाय कर आवश्यक जानकारी दिया गया । इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राजनांदगाव एवं स्वास्थ्य विभाग से अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे। SDM द्वारा समस्त वर्ग के हितग्राहियों का शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड एवं आयुष्मान वय वंदना कार्ड का पंजीयन दिनाँक 08/01/1025 एवं 09/01/2015 को आयोजित महाअभियान में निःशुल्क किये जाने हेतु निर्दर्शित किया गया।
