एक्स रिपोर्टर न्यूज़ । राजनांदगांव
राजनांदगांव स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवा खरीदी में गड़बड़ी करने के मामले को लेकर आज (19 दिसंबर 2024) छत्तीसगढ़ विधानसभा में माहौल गर्म रहा। विपक्ष के आरोपो के बाद स्वास्थ्य मंत्री की ओर से मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया गया है। यह न्यूज़ दिनभर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होती रही। हाल ही में की गई दवा खरीदी मामले को लेकर जांच का ऐलान किया गया है। जबकि राजनांदगांव स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीते वर्षों में भी दवा खरीदी को लेकर बड़े घोटाले किए जा चुके है।
जिसकी जांच करने में अधिकारियों के पसीने छूट रहे हैं। सूचना का अधिकार के तहत मिले दस्तावेजों से घोटाले की पुष्टि हो चुकी है। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री और विभागीय सचिव से शिकायत की गई है। आपको बता दें कि दो तत्कालीन सीएमएचओ के संरक्षण में दवा खरीदी घोटाले को अंजाम दिया गया है। L1 फर्म होते हुए भी चहेते दवा विक्रेता एजेंसी से मिलीभगत कर सूची में आठवें पायदान पर मौजूद एजेंसी को थोक में क्रय आदेश दे दिया गया। पास किए गए बिल में दोनों तत्कालीन सीएमएचओ के हस्ताक्षर मौजूद है। सीधे कहे तो तत्कालीन सीएमएचओ के इच्छा अनुसार ही भंडार क्रय नियम के विपरीत आठवें नंबर के एजेंसी को दवा सप्लाई के लिए ऑर्डर दिया गया। यदि इस मामले की जांच की जाती है तो दोनों तत्कालीन सीएमएचओ सीधे घिरेंगे। कार्रवाई होने पर अफसरों के साथ सरकार की छवि धूमिल हो जाएगी। शायद यही वजह है कि लगातार शिकायत के बाद भी शासन प्रशासन द्वारा इस ओर जांच और कार्रवाई के लिए दिलचस्पी नहीं दिखाई जा रही है। जल्द ही कार्रवाई नहीं होती है तो इस मामले को हाई कोर्ट में ले जाने की तैयारी भी की जा रही है।
*********
