IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

*सड़क दुर्घटना में घायल नवजात सहित चार लोगों को कीर्तन शुक्ला ने पहुंचाया अस्पताल*

कवर्धा। थान खमरिया से गौरमाटी के बीच बनिया मोड में मोटरसाइकिल से दुर्घटनाग्रस्त हुए चार घायलों को कीर्तन शुक्ला ने मानवता का परिचय देते हुए निजी वाहन से सरकारी हॉस्पिटल स्वास्थ्य केंद्र थान खमरिया पहुंचकर उनका इलाज प्रारंभ करवाया. गुड़ा सोनपुरी निवासी विष्णु निषाद अपनी पुत्री को उनके दो बच्चों सहित पहुंचाने ग्राम भी भंवरी जा रहा था रास्ते में बनिया गांव के पास मोड पर अनियंत्रित होकर उसकी मोटरसाइकिल सड़क किनारे पोल से टकरा गई जिसमें पिता व पुत्री लहूलुहान घायल अवस्था में पड़े हुए थे जिसे अपने पारिवारिक कार्य से रायपुर जा रहे कीर्तन शुक्ला ने मानवता का परिचय देते हुए घायलों को त्वरित रूप से एक गौ रक्षक की मदद से उसकी निजी वाहन से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र थान खमरिया पहुंचने में मदद करते हुए तुरंत इलाज भी प्रारंभ करवाया. दुर्घटना में छोटी बच्ची तथा दूर फेंक गए नवजात शिशु जो उल्टा पड़ा हुआ था को खरोच तक नहीं आई है इसे कहते हैं कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोई।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!