IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

कबीरधाम जिले में जिला स्तरीय खेलकूद एवं लोक नृत्य प्रतियोगिता का महाकुंभ का आयोजन

कवर्धा। कबीरधाम जिले में प्रथम वर्ष जिला स्तरीय खेलकूद एवं लोक नृत्य प्रतियोगिता का महाकुंभ का आयोजन प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के द्वारा किया गया था इस प्रतियोगिता में प्रथम दिवस प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के द्वारा मसाला जलाकर कार्यक्रम की शुरूआत किया गया प्रथम दिवस विभिन्न खेलों का आयोजन कवर्धा के करपात्री स्टेडियम में किया गया जिनमें प्रमुख रूप से कबड्डी रिले रेस 200 मीटर डाउन खो खो के बालक व बालिका वर्ग के लिए आयोजित किया गया था प्राथमिक वर्ग के ज्यादातर खेल प्रथम दिवस को पूर्ण किया गया द्वितीय दिवस को जिले के पुलिस कप्तान श्री धर्मेंद्र सिंह जी के मुख्य अतिथि में सेमी फाइनल और फाइनल माचो को जिले के विभिन्न विद्यालयों के बीच खेला गया।
तृतीय दिवस को दिनेश इंद्राणी चंद्रवंशी जनपद अध्यक्ष कवर्धा के मुख्य अतिथि में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम वी फाइनल खेलकूद कर इस कार्यक्रम का समापन किया गया समापन में मुख्य रूप से लोक नृत्य की प्रस्तुति जिले के विभिन्न विद्यालयों के द्वारा किया गया।

कबीरधाम प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अश्विनी श्रीवास ने बताया कि यह महाकुंभ का आयोजन संघ के द्वारा प्रथम बार जिले में किया गया राज्य के कोई भी प्राइवेट संघ के द्वारा इस प्रकार का भव्य आयोजन आज तक प्रदेश में नहीं किया गया है या प्रथम आयोजन है आयोजन है कबीरधाम जिला की पहचान आज राज्य तक पहुंचने में सफल हुआ जहां एक ही आयोजन के माध्यम से विभिन्न प्रतिभाओं का सम्मान संगठन के माध्यम से किया गया।

जिला संयोजक पवन देवांगन ने बताया कि इस आयोजन में लगातार संगठन के समस्त सदस्यों द्वारा इस आयोजन की तैयारी किया जा रहा है परिणाम स्वरूप यह खेल और लोक नृत्य का महाकुंभ एक सफल आयोजन के रूप में कवर्धा जिला में रहा
संगठन के उपाध्यक्ष डॉ आदित्य चंद्रवंशी ने बताया कि इस आयोजन में विभिन्न खेल एवं लोक नृत्य का प्रतियोगिता आयोजित किया गया था जिसमें 200 मी दौड़ में हाई स्कूल वर्ग से सौम्या सिंह सुरभि बघेल व संजना नाविक व बालक वर्ग से श्री हरि शुभम हिमांशु धुर्वे ने उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया इसी प्रकार से खो खो बालिका वर्ग सीनियर से गुरुकुल पब्लिक स्कूल प्रथम, गायत्री गुकुल स्कूल पौड़ी दुतीय और अशोका पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर रहे कबड्डी सीनियर बालक वर्ग से गुरुकुल स्कूल प्रथम, श्री रामकृष्ण स्कूल दुतीय और अभ्युदय स्कूल तृतीय स्थान पर रहे शतरंज प्रतियोगिता मे जूनियर बालक वर्ग से खुलिंग प्रथम, अमकन सिंह दुयती व मयंक साहू तृतीय स्थान पर रहे शतरंज बालिका वर्ग से सृष्टि प्रथम, मिहिका दुतीय व मिली तृतीय स्थान पर रहे।।
बालिका जूनियर 200 मीटर रेस वर्ग से झरना यादव प्रथम, नंदरानी दुतीय व माहि गोस्वामी तृतीय स्थान पर रहे बालक 200 मीटर रेस पर गुड्डू राम प्रथम, आदित्य कौशिक दुतीय व संजय साहू तृतीय स्थान पर रहे।

कबड्डी जूनियर वर्ग से अशोका पब्लिक स्कूल प्रथम, गायत्री गुरुकुल पौड़ी दुतीय व श्री राम पब्लिक स्कूल राबेली तृतीय स्थान पर रहे खो खो जूनियर बालिका वर्ग से गुरुकुल स्कूल प्रथम, लक्ष पब्लिक स्कूल दुतीय व ज्ञानदीप स्कूल बिरकोना तृतीय स्थान पर रहे
इसी प्रकार प्रथमिक वर्ग से 100 मीटर रेस बालक वर्ग से वीरेंदर कुशरे प्रथम, ईश्वर चंद्रवशी दुतीय व मुनेंद्र साहू और दीपक नेताम तृतीय स्थान पर रहे 100 मीटर बालिका वर्ग से प्रीति काठले प्रथम, संध्या नाविक दुतीय व तुलसी यादव तृतीय स्थान पर रहे चम्मच दौड़ मे सृष्टि गंधरव उज्जवला स्कूल बम्हनी प्रथम, नीता पटेल फीवचर फाउंडेशन स्कूल बरबसपुर दुतीय व परिधि साहू दिल्ली पब्लिक स्कूल कवर्धा तृतीय स्थान पर रहे चम्मच दौड़ बालिका वर्ग से ऋषभ साहू नवदीप स्कूल खैरबना प्रथम, सुदेव साहू जानकी स्कूल मक्के, आशुतोष सिन्हा वाणी विधा मंदिर खपरी तृतीय स्थान पर रहे कुर्सी दौड़ बालिका वर्ग से गीतांजलि बंजारे अभिलाषा स्कूल सोढा प्रथम, अर्चना साहू नवदीप स्कूल खैरबना दुतीय व वर्षा बंजारे श्वेता स्कूल उड़िया तृतीय स्थान पर रहे बालक वर्ग खुर्सी दौड़ पर नेतराम लहरे श्री रामकृष्ण स्कूल प्रथम, जितेंद्र साहू अभिलाषा स्कूल दुतीय व भुनेश्वर पटेल सरस्वती ज्ञान मंदिर लोहरा तृतीय स्थान पर रहे।
उसी प्रकार जूनियर रिले रेस मे लक्ष्य पब्लिक स्कूल मोहगाव प्रथम, अशोका पब्लिक स्कूल दुतीय व गुरुकुल पब्लिव स्कूल तृतीय स्थान पर रहे रिले रेस बालिका वर्ग से श्री राम पब्लिक स्कूल रबेली प्रथम, लक्ष्य पब्लिक स्कूल मोहगाव दुतीय व लिटिल स्टार रैतापारा तृतीय स्थान पर रहे इस प्रकार उक्त स्कूल के विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिता मे उत्कृष्ट प्रदर्शन कर इस प्रतियोगिता मे अपना सर्वोच्च स्थान बनाया।
तृतीय दिवस एसोसिएशन द्वारा लोकनृत्य प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमे वाणी विद्या मंदिर ने प्रथम, फ्यूचर फाउंडेशन स्कूल बरबसपुर दुतीय व लवकुश स्कूल मरका ने तृतीया स्थान बनाया।

सभी प्रतियोगिता मे कबीरधाम जिले के विभिन्न संस्था के प्रशिक्षित प्रशिक्षकों के अगुवाई और देख रेख मे यह आयोजन अपनी ऐतिहासिक सफलता को व्यक्त किया जिसमे मुख्य रूप से जिला खेल संयोजक के रूप मे मनीष निषाद अशोका स्कूल , कबड्डी संयोजक राजा जोशी अशोका स्कूल, खो खो संयोजन प्रदीप साहू संस्कार स्कूल कवर्धा, दौड़ संयोजक रामु सिँह ठाकुर गुरुकुल स्कूल, प्राथमिक रेस संजोजाक लक्ष्मी थावेद अभ्युदय स्कूल, ठीक इसी प्रकार सहसयोजक के रूप मे रवि कुमार जगन्नाथ स्कूल, नितेश चंदेल संस्कार स्कूल, पुष्पराज सेन लवकुश स्कूल, हलधर राजपूत अम्बिशन स्कूल, राकेश चन्द्रवंशी ज्ञानदीप स्कूल, रत्नाकार राजपूत श्रीराम स्कूल, साधना कौशिक तृषा स्कूल, निधी मेरावी कमलादेव अकेडमी मनीषा साहू सरस्वती ज्ञान मंदिर, सुमित यादव गुरुकुल स्कूल के साथ साथ लगभग 64 स्कूलों के 110 खेल शिक्षक शिक्षिको ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!