IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

शिक्षक क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आगाज, शिक्षकों ने दिखाए जौहर

– कवर्धा के स्वामी करपात्री जी स्टेडियम में जिला स्तरीय शिक्षक क्रिकेट प्रतियोगिता TPL का हुआ शुभारंभ।

कवर्धा- भोरमदेव शिक्षक क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा नगर के स्वामी करपात्री जी स्टेडियम में आयोजित टीपीएल (टीचर प्रीमियर लीग) जिला स्तरीय शिक्षक क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को हुआ। इस प्रतियोगिता में जिले के कुल 19 जोन की टीम ने भाग लिया है।
शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत की अध्यक्ष इंद्राणी चंद्रवंशी ने कहा कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। शारीरिक रूप से मजबूत रहने के लिए खेल आवश्यक है। शिक्षकों के लिए कराया जा रहा यह आयोजन सराहनीय है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर पालिका के अध्यक्ष मनहरण कौशिक व विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष वीरेंद्र साहू, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश चंद्रवंशी, भाजपा के शहर मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
उद्घाटन मैच रणवीरपुर जोन टीम व तरेगांव जंगल जोन टीम के मध्य हुआ। रणवीरपुर जोन टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 89 रन बनाए। दूसरे इनिंग में बल्लेबाजी करने उतरी तरेगांव जंगल टीम ने 8 ओवर 3 गेंद में 90 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम के खिलाड़ी हासिल साहू ने सर्वाधिक 36 रन बनाए। जो मैन ऑफ़ द मैच बने। मैच के दौरान खिलाड़ी शिक्षकों ने अपने जौहर दिखाए। प्रतियोगिता का अगला मैच 7 दिसंबर शनिवार को दो व 8 दिसंबर रविवार को तीन मैच खेला जाएगा।

शासकीय स्कूलों के शिक्षकों के लिए आयोजन-

आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि शासकीय स्कूलों के शिक्षकों की प्रतिभा को निखारने, उचित अवसर व मंच प्रदान करने व शिक्षकों में खेल भावना का विकास करने के उद्देश्य से यह आयोजन कराया जा रहा है। प्रत्येक शनिवार व रविवार को मैच होगा। आयोजन को लेकर शिक्षकों में उत्साह है।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!