राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज निर्वाणी ने कहा कि पीएम बस योजना के अंतर्गत रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर, कोरबा के साथ राजनांदगांव से भी बस सेवा की शुरुआत होनी चाहिए। नेशनल हाईवे होने की वजह से राजनांदगांव दूसरे प्रदेशों से जुड़ा है। छत्तीसगढ़ में बाहर से आने वाला व्यक्ति सर्वप्रथम राजनांदगांव से होकर गुजरता है। फिर दुर्ग-भिलाई होते हुए राजधानी और फिर बिलासपुर न्यायधानी पहुंचता है। वास्तव में बस सेवा की असली जरूरत तो राजनांदगांव की जनता को है। इलेक्ट्रिक बस की शुरुआत राजनांदगांव से होने से राजनांदगांव की जनता को इसका लाभ मिलेगा। खैरागढ़, डोंगरगढ़, मोहला- मानपुर, डोंगरगांव के लोग सबसे पहले राजनांदगांव व्यापार तथा खरीदी बिक्री करने आते हैं। इसके बाद दुर्ग भिलाई, रायपुर, बिलासपुर जाते हैं। इलेक्ट्रिक बसो की शुरुआत होने से राजनांदगांव लोकल में भी लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। ट्रांसपोर्ट नगर से रायपुर नाका, हल्दी से फरहद तथा शहर के विभिन्न मार्गो को जोड़ते हुए बस चलाई जानी चाहिए। यह सुविधा संस्कारधानी को एक सेतु के रूप में जोड़ने का काम करेगी। श्री निर्वाणी ने छत्तीसगढ़ के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी से तथा विधानसभा अध्यक्ष माननीय डॉ रमन सिंह जी से अनुरोध किया है कि यह सुविधा का लाभ राजनांदगांव को भी मिले और बस सेवा की शुरुआत यहां भी हो।
