प्रदूषण प्लांट का विरोध: 5 गांवों के ग्रामीणों ने कलेक्टोरेट में 2 घंटे किया प्रदर्शन
कलेक्टर बोले- ग्रामीणों के सहमति बिना नहीं खुलेगा प्लांट
फ़ोटो01 कलेक्टर से चर्चा कर समस्या बताते ग्रामीण
बेमेतरा : 13 सितंबर :– बेरला ब्लॉक के ग्राम सरदा में प्रदूषण प्लांट स्थापना के विरोध में गुस्साए ग्रामीणों ने सोमवार को कलेक्टोरेट में जमकर प्रर्दशन किया। जिला पंचायत सभापति राहुल टिकरिहा व किसान नेता योगेश तिवारी की उपस्थिति में ग्रामीणों ने कलेक्टर से मुलाकात कर गांव में प्लांट स्थापना के विरोध में ज्ञापन सौपा। इस दौरान सरदा, बूढ़ाजौंग, बावनलाख, आंदू, भटगांव, सिंहदेही सहित करीब 5 गांवों के ग्रामीण मौजूद थे।
ग्रामीणों दशरथ साहू का कहना है कि विरोध के बावजूद सरदा में प्रदूषण प्लांट लगाने को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू हो चुकी थी। बीते दिनों ग्रामीणों के विरोध करने पर सरदा में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम को स्थगित किया गया था। लेकिन फिर से प्रशासनिक तैयारिया शुरू होने पर ग्रामीणों में नाराजगी है। जिसको लेकर ग्रामीण कलेक्टोरेट में विरोध करने पहुँचे थे। इस पर कलेक्टर भोसकर विलास संदीपान ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि किसानों के सहमति बिना प्लांट स्थापना नहीं कि जाएगी।
प्लांट खुलने से फसल होगी बर्बाद, कभी नहीं खुलने देंगे प्लांट
ग्रामीण सूरज साहू ने कहा कि ग्रामीणों के विरोध के बावजूद गांव में प्रदूषण प्लांट खोंलने को की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्लांट से आसपास के गांवों में न केवल प्रदुषण होगा। बल्कि खेत के फसलों पर विपरीत असर होगा। दाऊ राम साहू ने कहा कि किसी भी हालत में गांव व आसपास के क्षेत्र में प्लांट की स्थापना नहीं होंगे देगें। प्लांट खुलने से वातावरण प्रदूषित होगा। इससे बीमारी फैलेगी। जिससे लोगों की परेशानी बढ़ जाएगी। इस अवसर दौरान गंगाराम यादव, मनीराम साहू,छोटू राम साहू, शिवम तिवारी, देवचरण साहू रवि साहू, मौजूद थे। प्यारेलाल मारकंडे कपिल साहू, महावीर साहू गिरधारी साहू धर्मदास ऑग्रे, तरुण साहू, बलराम साहू देवचरण दसरू साहू मोती साहू रघुवीर साहू छोटू साहू, महावीर साहू,रामसुख साहू, नरेश साहू,प्यारेलाल, शीलू निषाद,दिवाकर साहू, ललित साहू, अजय मिश्रा मनोज, शिवकुमार गोपी साहू, शत्रुघ्न,मनिहार, गिरधारी साहू धरमदास कपिल साहू, अमित साहू नारायण साहू ,अशोक साहू, देवेंद्र साहू सेना राम साहू नारायण साहू खिलावन साहू सीताराम साहू मुन्ना साहू भुवन साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
