राजनांदगांव। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक संदीप ताम्रकर के दिशा-निर्देशन में 7 से 10 अक्टूबर तक विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन ने बताया कि इस साल इसका थीम ‘मेंटल हेल्थ एट वर्कप्लेस’ अर्थात कार्यस्थल पर मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर नि:शुल्क चिकित्सकीय जांच शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ मानसिक रोग के प्रति जन-जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में मानसिक रोगों का इलाज नि:शुल्क किया जाता है।
