IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजनादगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक श्री एमन साहू के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा आसामाजिक तत्वों. अवैध शराब बिक्री. डीजे साउंड सिस्टम के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है l इसी क्रम में दिनांक 21/09/2024 को मुखबीर से सूचना मिली कि कमल विश्वकर्मा नामक व्यक्ति सीआई टी चौक कन्हारपुरी के पास अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है की सूचना पर मौका पहुंच कर रेड कार्रवाई कर आरोपी कमल विश्वकर्मा पिता स्वर्गीय तुलसीदास विश्वकर्मा उम्र 51वर्ष साकिन सी आई टी चौक कन्हारपुरी थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव को घेराबंदी कर पकड़े जिसके कब्जे से 18 पौवा देशी प्लेन शराब 3.260 बल्क लीटर कीमती 1620 रुपया एवं बिक्री रकम 360 रुपए जुमला कीमती 1980 रुपए जप्त कर धारा 34-1 आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गईl इसी तरह दिनांक 21.9.2024 को रात्रि में राजनांदगांव बिल्डिंग ठेकेदार संघ द्वारा विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर लोक गायक पंडित विवेक शर्मा रायपुर का स्टेट स्कूल मैदान में संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें साहू साउंड सिस्टम अमलेश्वर के संचालक महेंद्र सिंह साहू पिता हेमलाल साहू उम्र 39 वर्ष साकिन थाना अभनपुर जिला रायपुर द्वारा रात्रि 22/55 बजे बिना अनुमति के समय सीमा से बाहर तीव्र आवाज में साउंड सिस्टम को बजाया जाना पाए जाने से आरोपी के कब्जे से छोटा बड़ा चार नग साउंड सिस्टम एवं एमप्लीफायर को जप्त कर धारा 4.15 कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही की गईl आगे भीअसमाजिक तत्वों अवैध शराब बिक्री वह डीजे साउंड सिस्टम के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू, उपनिरीक्षक धनीराम नारंगे. सहायक उप निरीक्षक ईसराफिल खान. प्रo आरo चंद्रेश सिंन्हा. आरक्षक प्रख्यात जैन. प्रदीप जायसवाल. किशन चंद्रा, लिलेन्द्र पटेल एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

error: Content is protected !!