IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

त्यौहारों में जाम से परेशान आमजन, व्यवस्था हुई बदहाल

त्यौहार से पहले मुनादी भी नही, कार्यवाही का अभाव

कवर्धा नगर में जाम की समस्या आम हो चुकी है बाजार एरिया में दुकानों के सामने वाहनों को बेतरतीब तरीके से खड़ा कर दिया जाता है जिस कारण पूरे दिन आवागमन बाधित होकर जाम के हालात उत्पन्न करते रहते हैं। नगर में दुकानदारों के द्वारा फुटपाथ व सड़क के किनारे रोड तक दुकानें सजाई जाती हैं जिसके कारण सड़क सकरी हो जाती है। त्यौहार के समय मे कुछ ज्यादा ही भीड़ भाड़ देखी जाती है त्यौहार आने के पहले मुनादी भी नही कराई जाती है। इस तरह की भीड़ भाड़ ज्यादातर मेन मार्केट लाइन, सराफा बाजार लाइन, रायपुर रोड से होते हुए रेवाबन्ध तालाब के पीछे से लोहारा नाका चौक सहित अन्य जगहों पर व वाहनों का जमावड़ा रहता है। सड़क तक समान फैलाने एवं आने-जाने वाले लोगों के वाहन सड़कों तक खड़े रहते हैं इसके बाद पैदल तक निकलना मुश्किल होता है।

दुकानदारों द्वारा सड़क तक समान फैला दिया जाता है जिस जगह पर दुकान के सामने वाहनों को खड़ा करना चाहिए वहां तक दुकानों का सामान रखा होता है। नगर में मेन मार्केट लाइन, सराफा बाजार लाइन, रायपुर रोड से होते हुए रेवाबन्ध तालाब के पीछे से लोहारा नाका चौक के पास सबसे ज्यादा जाम के हालात बनते हैं पहले दुकानदारों द्वारा भी आधी सड़क पर सामान और उसके बाद दो पहिया वाहन बीच सड़क पर खड़े रहते हैं जिससे आवागमन में भारी परेशानी होती है। बीच सड़क पर खड़े वाहनों और दुकानदारों द्वारा सड़क तक समान फैलाए जाने के मामले में प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती और ना ही किसी प्रकार की मुनादी कराई जाती है। जब भी कार्यवाही की बात आती है तो नगर पालिका के अधिकारी कहते हैं कि पुलिस कार्यवाही करेगी वहीं पुलिस कहती है कि नगर पालिका द्वारा सहयोग नहीं किया जाता।

By Rupesh Mahobiya

Bureau Chief kawardha

error: Content is protected !!