IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। प्रकरण सदर में प्रार्थी रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 11.03.2024 को मेरा लडका किशन साहू उर्फ झिल्ली अपने दोस्तों के साथ मो0सा0 से काई तालाब की ओर गया हुआ था जहाॅ पर करीबन 03 बजे दोपहर रोहित, हरसु, अम्मु यादव, विन्नु तलकई व अन्य मिलकर मेरे लडके किशन साहू उर्फ झिल्ली को पुरानी रंजिश को लेकर माॅ बहन की गाली गलौच करते हुए जान से मारने के लिए चाकु, हाकी स्टीक, डण्डा से घेरकर मारपीट किये, चाकु से सीना, पेट, पीठ, पर प्राणघातक चोट लगने से ईलाज हेतु भर्ती किये थे जहाॅ उसकी मृत्यु हो गयी कि रिपोर्ट पर धारा 302,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर मामले में आरोपी अमित यादव, हर्षु बघेल, रोहित मंडावी को गिरप्तार कर लिया गया था।

अन्य आरोपी फरार थे आरोपियो की पतासाजी हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहूल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में राजनांदगांव चैकी चिखली पुलिस की टीम गठित कर फरार सह आरोपियों की पता साजी हेतु लगातार दबिश दिया जा रहा था जो कि आज दिनांक 23.05.2024 को विश्वस्त मुखबीर की सुचना पर प्रकरण के सह आरोपी मानव कन्हैया पिता कमलेश कन्हैया उम्र 25 साल निवासी जमातपारा राजनांदगांव को गुरूनानक चैक से घेराबंदी कर पकडा गया पुछताछ करने पर आरोपी मानव कन्हैया द्वारा घटना घटित करना स्वीकार कर घटना में प्रयुक्त डंडे को जप्त कराया आरोपी को विधिवत गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेश कर आदेशानुसार जेल दाखिल किया गया, प्रकरण के अन्य फरार सह आरोपियों की पतासाजी की जा रही है ।
उक्त कार्यवाही में चैकी प्रभारी चिखली उप निरीक्षक नरेश कुमार बंजारे, सउनि शत्रुहन टण्डन, आर0 मनोज जैन, सिन्धु सिन्हा, राजकुमार बंजारा, कमल साहु का महत्वपूर्ण भूमिका व सराहनीय योगदान रहा है।

error: Content is protected !!