जहर सेवन से युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस
मारो चौकी के पुटपुरा का मामला
बेमेतरा: नांदघाट थानांतर्गत ग्राम पुटपुरा में एक व्यक्ति ने जहर सेवन कर लिया। परिजनों की मदद से पीड़ित को उपचार के लिए नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया जहां ईलाज के दौरान श्रीराम राजपूत पिता गोकूल प्रसाद उम्र 40 साल पुटपुरा की मौत हो गईं। पुलिस विवेचना कर जांच में जुट गई है। फिलहाल युवक ने किन कारणों से जहर सेवन किया था। पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने थाना-नांदघाट में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है।
