IMG-20241026-WA0010
IMG-20241026-WA0010
previous arrow
next arrow

राजनांदगांव। यात्रियों के द्वारा आज दिनांक 29.4.2024 के रात्रि 11बजे सूचना दी गई की प्लेटफार्म नंबर एक पर एक महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गया है प्राप्त सूचना पर तुरंत मौके पर उपस्थित बल के साथ रेल सुरक्षा बल पोस्ट प्रभारी तरुणा साहू के नेतृत्व में लेडिस स्टाफ आरक्षक ललिता ध्रुव तथा,आरक्षक प्रमोद यादव, आरक्षक आर पी गागरे व अन्य स्टाफ मौके पर पहुंचे और उक्त महिला को आसपास की महिलाओ के साथ प्रसवपीड़ा के दौरान प्रसव में मदद किए, रेलवे स्टेशन राजनांदगांव प्लेटफार्म नंबर 1 में ही नवजात बालिका का जन्म हुआ।

उचित स्वास्थ्य लाभ के लिए पोस्ट प्रभारी तरुणा साहू के द्वारा मौके पर 108 एंबुलेंस बुलाकर जच्चा बच्चा को जिला सरकारी अस्पताल भेजा गया।
बच्चे को जन्म देने वाली महिला का नाम अनिता मनिक उम्र 20 वर्ष पति छबि मलिक थाना बलांगीर उड़ीसा , जो पैदापल्ली से रायुपर के लिए अहमदाबाद एक्सप्रेस से जनरल डिब्बे में यात्रा कर रहे थे प्रसव पीड़ा अधिक होने के कारण रेलवे स्टेशन राजनांदगांव में ही प्लेट फार्म 1 नम्बर में उतर गए थे।

******

error: Content is protected !!